बारिश के दिनों में बिजली के खंभे से दूर रहना चाहिए. एक जरा सी लापरवाही के कारण बेगूसराय में एक लड़के की जान चली गई. बताया जा रहा है कि बेगूसराय में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा एक युवक को भुगतना पड़ा. बिजली विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से युवक की मौत हो गई.
Trending Photos
Begusarai News: बारिश के दिनों में बिजली के खंभे से दूर रहना चाहिए. एक जरा सी लापरवाही के कारण बेगूसराय में एक लड़के की जान चली गई. बताया जा रहा है कि बेगूसराय में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा एक युवक को भुगतना पड़ा. बिजली विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से युवक की मौत हो गई. घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर की है. मृतक की पहचान रामपुर निवासी सिकंदर महतो के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गई है.
बताया जा रहा है प्रिंस कुमार घर के बाहर ही मौजूद था और किसी कारणवश घर के सामने लगे बिजली के पोल के करीब आ गया. इस दौरान पोल से लटक रहे अर्थिंग के तार के संपर्क में आते ही उसे जबरदस्त झटका लगा. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. प्रिंस कुमार की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. लोगों ने वीरपुर थाने को उक्त घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इलाके के लोग बिजली विभाग के लापरवाही अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस पोल में करंट आने की शिकायत पहले भी कई बार की गई थी, लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. मृतक प्रिंस कुमार 12वीं का छात्र था. वह अपने माता-पिता का छोटा बेटा था और उसके एक बड़ी बहन और बड़ा भाई है. उसके पिता एक मजदूर हैं और अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. इससे पहले राजधानी पटना में एक छात्र की करंट लगने से मौत हो गई थी. वह स्कूल जा रहा था, तभी रास्ते में बिजली के टूटे तार की चपेट में आ गया था.
रिपोर्ट- जितेंद्र कुमार
ये भी पढ़ें- जिस सड़क को बनाने का किया था वादा, उसी पर जाम में फंसे विधायक, वायरल हुआ वीडियो
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!