Begusarai Land Dispute: छोड़ाही थाना क्षेत्र के छोड़ाही गांव में सिर्फ 2 धुर जमीन के लिए भाई-भतीजों ने राम सुंदर राम के परिवार पर जानलेवा हमला किया. पीड़ित ने छोड़ाही थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
Trending Photos
Begusarai Land Dispute: बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर से जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष देखने को मिला. ताजा मामले में सिर्फ 2 धुर जमीन के लिए दबंगों ने अपने चचेरे भाई के परिवार पर जानलेवा हमला किया और उन्हें पीट-पीटकर जख्मी कर दिया. घायलों का सदर अस्पताल बेगूसराय में इलाज चल रहा है. घटना छोड़ाही थाना क्षेत्र के छोड़ाही गांव की है. पीड़ित की पहचान छोड़ाही निवासी राम सुंदर राम के रूप में की गई है. पीड़ित ने बताया कि राम सुंदर राम के नाना के द्वारा उनकी मां को 8 धुर जमीन दी गई थी.
तीन भाइयों ने अपने-अपने हिस्से में पहले से घर बना लिया था. अब वह अपने हिस्से की 2 धुर जमीन पर चापानल करवाना चाहता था. इसी को लेकर विवाद हुआ और मारपीट की गई. पीड़ित के अनुसार, जब वह अपने हिस्से की 2 धुर जमीन में चापानल लगवाना चाहता था तो भाईयों ने इसका विरोध किया. इसी बात की शिकायत करने के लिए वह अपने भाई राजेश राम के पास पहुंचा तो राजेश राम और उसके बेटों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी.
ये भी पढ़ें- नए घर के गृह प्रवेश में गया था SSB जवान का परिवार, चोरों ने कर दिए 12 लाख साफ
पीड़ित ने कहा कि पिता की पिटाई की खबर सुनकर बेटे श्याम बिहारी राम और कुंज बिहारी राम ने पहुंचकर उन्हें बचाया. इस पर आरोपियों ने श्याम बिहारी और कुंज बिहारी की पिटाई भी की. इतना ही नहीं उनकी पत्नियों को भी पीट-पीट कर घायल कर दिया. फिलहाल, पीड़ित के द्वारा छोड़ाही थाने में आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
रिपोर्ट- जितेन्द्र कुमार
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!