बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आई है. जहां कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है.घायल अवस्था में पिता को इलाज के लिए बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह पूरा मामला छौड़ाही थाना क्षेत्र के पताही वार्ड नंबर-2 की है.
Trending Photos
Begusarai News: बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आई है. छौड़ाही थाना क्षेत्र में एक बेटे ने शराब के धंधे का विरोध करने पर अपने ही पिता को गोली मार दी। कलयुगी बेटे की इस करतूत से इलाके में हड़कंप मच गया है। गंभीर रूप से घायल पिता को इलाज के लिए बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.यह घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र के पताही वार्ड नंबर-2 की है. घायल व्यक्ति की पहचान संतोष कुमार यादव के रूप में हुई है. मौके पर छौड़ाही थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
घटना को लेकर घायल संतोष कुमार यादव ने बताया कि मेरा पुत्र दीपक कुमार अवैध रूप से शराब का कारोबार करता है.उन्होने बताया कि नाम पर मोटरसाइकिल मेरे नाम पर रजिस्टर्ड है,और इस मोटरसाइकिल पर अवैध रूप से शराब ढोने का काम करता है. जब इस गैरकानूनी कार्य का विरोध किया तो इसी बात से नराज होकर मेरे पुत्र कुमार ने गोली मार दिया.उन्होंने बताया है कि गोला मारकर हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें:हथियार लेकर CSP में घुसे 3 अपराधी, लूट लिए 1.25 लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस
गोली लगने के बाद संतोष कुमार यादव बेहोश होकर वही गिर गया. गोली की आवाज सुनकर घर वाले वहां पहुंचे तो दिपक कुमार वहां से फरार हो गया था. घायल अवस्था में परिजनों ने संतोष कुमार यादव को उठाकर आनन फानन में इलाज के लिए बेगूसराय के एक नजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने छौड़ाही पुलिस के दी.मौके पर छौड़ाही थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है, लोगों के बीच में यह चर्चा का विषय बन गया है कि कैसे एक कलयुगी बेटा ने गलत काम करने से मना करने पर अपने ही बाप को गोली मारकर घायल कर देता है .
इनपुट: जितेन्द्र कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!