लड़की के घर में घुसकर कर रहा था रोमांस, परिजनों ने पकड़ा और कर दी पिटाई, मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2829855

लड़की के घर में घुसकर कर रहा था रोमांस, परिजनों ने पकड़ा और कर दी पिटाई, मौत

Bihar News: बेगूसराय के डुमरी गांव में प्रेम प्रसंग के चलते मोहम्मद तारीक नामक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मौत के बवाल
मौत के बवाल

बेगूसराय: बेगूसराय जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान मोहम्मद तारीक के रूप में हुई है, जो डुमरी गांव का ही रहने वाला था. बताया जा रहा है कि मोहम्मद तारीक का अपने ही गांव की एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. 11 जून को वह लड़की के घर में पकड़ा गया, जिसके बाद परिवार वालों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी थी.

परिजनों का आरोप है कि तारीक को 9 जून को ही लड़की के परिजनों ने पकड़ लिया था और घर में बंद करके लगातार दो दिनों तक उसकी पिटाई की गई. 11 जून को जब मोहल्ले में हंगामा हुआ तो उसे छत से नीचे फेंक दिया गया. गंभीर हालत में उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा था। आज सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मौत की खबर फैलते ही गांव और आसपास के इलाकों में आक्रोश फैल गया. गुस्साए लोगों ने मोहम्मद तारीक के शव को लेकर बेगूसराय शहर के कर्पूरी स्थान चौक पर पहुंच गए और शव को सड़क पर रखकर सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया. हंगामे और जाम की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में नगर थाना और रतनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें- Manish Kashyap: मनीष कश्यप हुए जन सुराज में शामिल, बोले- "बिहार को बचाने का वक्त है"

डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि मोहम्मद तारीक को एक घर में संदिग्ध स्थिति में पकड़ा गया था, जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गई और अब उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.

इनपुट- राजीव कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;