भागलपुर में 10 करोड़ की योजना गंगा में समाई, कटाव से मचा हड़कंप, ये रिपोर्ट हिला देगी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2862577

भागलपुर में 10 करोड़ की योजना गंगा में समाई, कटाव से मचा हड़कंप, ये रिपोर्ट हिला देगी

Bhagalpur Flood: भागलपुर के चायचक गांव में गंगा किनारे 10 करोड़ की लागत से बना कटावरोधी कार्य बह गया। ग्रामीणों ने घटिया काम का आरोप लगाया है। विभाग पर उठे सवाल, ग्रामीणों में डर और नाराजगी.

भागलपुर में गंगा का कटाव
भागलपुर में गंगा का कटाव

Bhagalpur Flood: भागलपुर में जल संसाधन विभाग एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है. सबौर प्रखंड के ममलखा पंचायत के चायचक गांव में गंगा किनारे लगभग 10 करोड़ की लागत से कराया गया कटावरोधी कार्य तेज बहाव की भेंट चढ़ गया है. कल शाम और आज सुबह में तीन हिस्सों में  भीषण कटाव हुआ जिसके  बाद ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई. ग्रामीण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि कार्य के दौरान बालू के बजाय मिट्टी से भरी बोरियां लगाई गई थीं, जो पानी का दबाव नहीं झेल सकीं और बह गईं। ग्रामीणों ने  बताया कि काम की गुणवत्ता बेहद खराब थी, और विभाग की ओर से निर्देशित मानकों का पालन नहीं किया गया। जबकि जल संसाधन विभाग का दावा है कि वहां जियो बैग में बालू भरकर डाला गया था.

ये भी पढ़ें: सासाराम में बांस का पुल बना लोगों का सहारा, शहरी इलाकों में भी गांव जैसे हालात

अब एक बार फिर विभाग द्वारा फिर उसी हिस्से में करोड़ों खर्च कर बचाव कार्य कराया जा रहा है, लेकिन लोगों में डर और अविश्वास का माहौल है.लोग अब रात भर जग के   नदी की निगरानी कर रहे हैं कि कही फिर कटाव से घर बह न जाएं.

 लोगों का सवाल है कि जब करोड़ों की योजनाएं जनता की गाढ़ी कमाई से बनती हैं, तो उसमें घटिया सामग्री क्यों इस्तेमाल की जाती है? ग्रामीणों ने जांच की मांग की है क्योंकि जो पैसे विभाग जनता के लिए खर्च करती है और सीधा सीधा पानी मे बह जा रहा है . यह सीधे तौर पर जनजीवन से खिलवाड़ है
इनपुट:यशवंत सिन्हा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 

Trending news

;