राहुल गांधी के वोट चोरी वाले बयान पर बीजेपी MLC अनिल शर्मा का पलटवार, बोले- गुमराह करना कांग्रेस की पुरानी आदत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2865015

राहुल गांधी के वोट चोरी वाले बयान पर बीजेपी MLC अनिल शर्मा का पलटवार, बोले- गुमराह करना कांग्रेस की पुरानी आदत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बीजेपी पर लगाए गए वोट चोरी के आरोप पर बीजेपी MLC अनिल शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी राजनीति में आने के बाद से लगातार भ्रामक बयान देते रहे हैं.

बीजेपी नेता अनिल शर्मा
बीजेपी नेता अनिल शर्मा

हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर चुनाव में "वोट चोरी" का आरोप लगाया था. इस बयान पर बीजेपी की तरफ से जोरदार प्रतिक्रिया सामने आई है. जहानाबाद के बीजेपी एमएलसी अनिल शर्मा ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह राजनीति में आने के बाद से अब तक सिर्फ "एटम बम छोड़ने" का ही काम करते आए हैं. उनका मकसद सिर्फ माहौल बिगाड़ना और लोगों को गुमराह करना है.

बीजेपी नेता अनिल शर्मा ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि यह एक स्वतंत्र और स्वायत्त संस्था है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जो भी सवाल उठा रहे हैं, उसका चुनाव आयोग पहले ही संतोषजनक जवाब दे चुका है. आयोग पर किसी भी राजनीतिक दल का कोई दबाव नहीं है, इसलिए इस तरह के बयान सिर्फ सस्ती राजनीति हैं.

अनिल शर्मा ने राहुल गांधी पर जनता को बहकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह बार-बार बिना तथ्यों के बयान देकर जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब समझदार हो चुकी है और इस तरह की बातों में आने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और महागठबंधन की जमीन बिहार में खिसक चुकी है.

अनिल शर्मा ने भविष्यवाणी करते हुए दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की हालत पहले से ही खराब है और आगामी चुनाव में यह और अधिक कमजोर होगा. उन्होंने महागठबंधन को "अस्थिर और बिखरा हुआ गठजोड़" बताया.

अनिल शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी के आरोपों का जवाब अब जनता देगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ती है, जबकि कांग्रेस और उसके नेता केवल बयानबाज़ी कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं. बिहार की जनता विकास और स्थिरता के साथ है, न कि झूठे आरोपों के साथ.

इनपुट- मुकेश कुमार

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में कोर्ट में पेशी के दौरान कुख्यात अपराधी फरार, छापेमारी में जुटी पुलिस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;