Tejashwi Yadav Voter ID Controversy: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि उनके EPIC नंबर को जानबूझकर बदला गया है. उन्होंने इसे एक साजिश बताया और कहा कि अगर एक नेता के साथ ऐसा हो सकता है. वहीं, भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने इसका खंडन करते हुए कहा कि तेजस्वी लगातार एक ही EPIC नंबर से चुनाव लड़ते आए हैं.
Trending Photos
Tejashwi Yadav Voter ID Controversy: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका EPIC नंबर (मतदाता पहचान पत्र संख्या) बिना किसी जानकारी के बदल दिया गया है. उन्होंने इसे एक सुनियोजित साजिश बताया और कहा कि अगर एक बड़े नेता के साथ ऐसा हो सकता है तो आम नागरिकों के साथ क्या कुछ नहीं हो सकता.
तेजस्वी यादव के इस आरोप पर तुरंत पलटवार करते हुए बिहार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मामले को नया मोड़ दे दिया. सम्राट चौधरी ने तेजस्वी पर ही फर्जीवाड़े का आरोप लगा दिया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का EPIC नंबर सालों से एक ही रहा है और अचानक अब दूसरा नंबर कहां से आ गया?
क्या है मामला ?
दरअसल तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनका EPIC नंबर (मतदाता पहचान पत्र संख्या) किसी साजिश के तहत बदल दिया गया है. तेजस्वी ने सवाल उठाया कि जब उनके साथ यह हो सकता है तो आम जनता के साथ क्या कुछ नहीं हो सकता? तेजस्वी यादव का कहना है कि यह सब कुछ सत्ता पक्ष के इशारे पर किया गया है ताकि उन्हें चुनाव में घेरा जा सके. उन्होंने मांग की कि आयोग यह बताए कि और कितने लोगों का EPIC नंबर इस तरह बदला गया है. साथ ही यह भी सवाल उठाया कि जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं, उनकी जानकारी सार्वजनिक की जाए.
सम्राट चौधरी ने उठाए गंभीर सवाल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के दावों को पूरी तरह झूठा बताया और पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी का EPIC नंबर RAB0456228 पहले से ही रिकॉर्ड में है. उन्होंने बताया कि इसी नंबर से तेजस्वी ने 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव लड़े थे और सभी लिस्ट में उनका नाम दीघा विधानसभा क्षेत्र में ही दर्ज रहा है.
दो EPIC नंबर का मामला क्या है?
सम्राट चौधरी ने यह बड़ा सवाल उठाया कि अब अचानक तेजस्वी यादव एक दूसरा EPIC नंबर RAB2916120 लेकर कहां से आ गए हैं? क्या उन्होंने दो मतदाता पहचान पत्र बनवा रखे हैं? क्या ऐसा ही खेल और भी RJD नेताओं ने किया है?
दरअसल सम्राट चौधरी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव ने 2015 से लेकर 2025 तक हर चुनाव में मतदाता पहचान पत्र संख्या RAB0456228 के जरिए मतदान किया और चुनाव लड़ा. उनकी सीरियल संख्या और बूथ नंबर समय-समय पर बदलते रहे लेकिन EPIC नंबर वही रहा. जबकि तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उनका मतदाता पहचान पत्र (EPIC नंबर RAB2916120) मतदाता सूची में नहीं दिख रहा है.
सम्राट चौधरी ने कहा कि यह मामला सिर्फ एक EPIC नंबर तक सीमित नहीं है, बल्कि यह व्यापक घोटाले का हिस्सा हो सकता है. उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग को इसकी सख्त और निष्पक्ष जांच करनी चाहिए. उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी ने जानबूझकर भ्रम फैलाने के लिए यह मुद्दा उठाया है.
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव आयोग इस पूरे मामले में क्या रुख अपनाता है. क्या तेजस्वी द्वारा दावा किया गया EPIC नंबर वास्तव में अस्तित्व में था या इसके पीछे कोई राजनीतिक साजिश है? जनता और मीडिया की निगाहें अब आयोग के बयान पर टिकी हैं.
ये भी पढ़ें- Land For Job Scam: लालू परिवार के खिलाफ 4 अगस्त को होगी अहम सुनवाई
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!