जहानाबाद में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद कई लोगों में असमंजस और गुस्से का माहौल बन गया है. जाफरगंज मोहल्ले के लगभग 200 से अधिक लोगों के नाम सूची से हटा दिए गए हैं, जबकि उन्होंने सभी जरूरी दस्तावेज समय पर दिए थे.
Trending Photos
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने राज्य की 243 विधानसभा सीटों के लिए ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी है. इसी कड़ी में जहानाबाद जिले की नई मतदाता सूची का प्रकाशन भी किया गया, लेकिन सूची जारी होते ही जिले में नाराजगी और असमंजस का माहौल पैदा हो गया है.
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 32 के जाफरगंज मोहल्ले में 200 से अधिक लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब हैं. जैसे ही सूची सार्वजनिक हुई, मोहल्ले के लोग बीएलओ (BLO) से मिलने पहुंचे और पूछताछ शुरू कर दी कि आखिर सही दस्तावेज देने के बावजूद उनका नाम क्यों हटा दिया गया.
मोहल्ले के मो. नवाज ने बताया कि उन्होंने और उनके भाई ने एक जैसे दस्तावेज जमा किए थे, लेकिन भाई का नाम सूची में है और उनका नाम कट गया है. मो. दानिश ने भी बताया कि उनके माता-पिता का नाम सूची में है, लेकिन उनका नाम नहीं है, जबकि दस्तावेज सही समय पर जमा कर दिए थे. इसी तरह, मो. कुर्बान आलम ने कहा कि उन्होंने मैट्रिक सर्टिफिकेट और माता-पिता के ईपिक नंबर भी फॉर्म के साथ जमा किए थे, लेकिन उनका नाम सूची से हटा दिया गया.
इस मुद्दे पर जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने बताया कि पूर्व में जहानाबाद जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 8,34,402 थी, जो अब घटकर 7,81,313 रह गई है. यानी 53,089 लोगों के नाम सूची से हटा दिए गए हैं. डीएम ने कहा कि जिनके नाम हटे हैं, उनमें से अधिकतर मृतक हैं, दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं या फॉर्म ही नहीं जमा किया.
डीएम अलंकृता पांडेय ने बताया कि अगर किसी का नाम गलती से सूची से हट गया है, तो वह निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य किसी भी वैध दस्तावेज के साथ 1 सितंबर तक दावा कर सकता है. इसके लिए जिले के विभिन्न हिस्सों में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं ताकि लोगों को सुविधा हो.
इनपुट- मुकेश कुमार
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में कोर्ट में पेशी के दौरान कुख्यात अपराधी फरार, छापेमारी में जुटी पुलिस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!