Bihar IAS Transfer List: बिहार सरकार ने एक बार फिर राज्य के प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए कई वरिष्ठ IAS अधिकारियों का तबादला किया है. कुछ को नए विभागों की जिम्मेदारी दी गई है, तो कुछ को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. इस फैसले को आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक तैयारी का हिस्सा माना जा रहा है.
Trending Photos
IAS officers transferred in Bihar: बिहार सरकार ने एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक हलचल करते हुए कई IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है. साथ ही कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त विभागों का प्रभार भी सौंपा गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. यह बदलाव चुनावी साल को देखते हुए काफी अहम माने जा रहे हैं.
हरजोत कौर बनीं राजस्व परिषद की अध्यक्ष
1992 बैच की वरिष्ठ IAS अधिकारी हरजोत कौर बम्हरा को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अतिरिक्त प्रभार के साथ-साथ अब राजस्व परिषद के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी दी गई है. यह पद अब तक खाली था और अब सरकार ने एक अनुभवी अधिकारी को इसकी कमान सौंप दी है.
मिहिर कुमार सिंह को जांच आयुक्त का जिम्मा
उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह को अब मुख्य जांच आयुक्त सह महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वे पहले से ही परिवहन विभाग की जिम्मेदारी भी निभा रहे थे.
आशिमा जैन बनीं अपर सदस्य, राजस्व परिषद
2008 बैच की डॉ. आशिमा जैन को जांच आयुक्त के प्रभार के साथ अब राजस्व परिषद की अपर सदस्य बनाया गया है. यह कदम राजस्व विभाग में प्रशासनिक मजबूती लाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.
रचना पाटिल को मिली वित्त विभाग में अहम जिम्मेदारी
2010 बैच की अधिकारी रचना पाटिल को सचिव (व्यय) वित्त विभाग में स्थानांतरित किया गया है. वे पहले सामान्य प्रशासन विभाग की सचिव थीं.
आशुतोष द्विवेदी को बनाया गया राज्य परिवहन आयुक्त
2018 बैच के अधिकारी आशुतोष द्विवेदी को नया परिवहन आयुक्त नियुक्त किया गया है. इससे पहले वे भवन निर्माण विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत थे.
संजय कुमार को मिली दोहरी जिम्मेदारी
संजय कुमार को अब बिपार्ड के अपर महानिदेशक और सामान्य प्रशासन विभाग के विशेष सचिव के रूप में दोहरी जिम्मेदारी दी गई है. वे कुछ समय से पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे.
अन्य अधिकारियों को भी मिले नए दायित्व
- अरविंद कुमार वर्मा को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग में विशेष सचिव बनाया गया.
- महावीर प्रसाद शर्मा को वित्त विभाग में अपर सचिव की जिम्मेदारी दी गई.
- कृष्ण कुमार अब कला, संस्कृति और युवा विभाग के निदेशक होंगे.
- यशपाल मीणा को हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.
- सत्येंद्र कुमार सिंह को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में अपर सचिव बनाया गया.
देखें लिस्ट:
इनपुट- सनी कुमार
ये भी पढ़ें- जानीपुर में भाई-बहन की हत्या केस में बड़ा खुलासा, प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!