Police Encounter In Aarah: छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया था. पुलिस को जवाबी कार्रवाई में फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें एक शराब तस्कर की मौत हो गई. इस घटना पर उच्च अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा कि घटना कैसे हुई.
Trending Photos
Police Encounter In Aarah: बिहार के भोजपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. यहां उत्पाद विभाग की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें एक शराब तस्कर की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया है. यह पूरा मामला भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग की टीम गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने गई थी. उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि उक्त घर में शराब रखी गई है.
छापेमारी के दौरान ग्रामीणों ने छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर पथराव कर दिया और मौके पर हंगामा करने लगे. पथराव के बाद उत्पाद विभाग के तरफ से वरीय पदाधिकारी के आदेश के बाद जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई गई. जिसमें गोली लगने से की एक शराब तस्कर की मौत हो गई तो वहीं दूसरा जख्मी हो गया. गोलीबारी की घटना के बाद ग्रामीणों ने दौड़कर उत्पाद विभाग के सैप जवान अरविंद कुमार को बंधक बना लिया और उसे बुरी तरह पिटाई कर जख्मी कर दिया.
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur: खेत में बुजुर्ग किसान का शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका, जांच जारी
घटना के बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख सड़क जामकर उत्पाद विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं हंगामा कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि जब छापेमारी की सूचना स्थानीय थाना और चौकीदार को नहीं थी तो उत्पाद विभाग की टीम कैसे छापेमारी करने चली आई. वही ग्रामीणों द्वारा मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं. घटना को लेकर भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज के निर्देश पर जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. सूचना के मिलने के तुरंत बाद जगदीशपुर अनुमंडल एसडीपीओ और जगदीशपुर एसडीएम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा कि घटना कैसे हुई.
रिपोर्ट- मनीष कुमार
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!