Shahpur Assembly Seat: शाहपुर में तिवारी परिवार का दबदबा! तीसरी पीढ़ी कर रही प्रतिनिधित्व, जानें सबकुछ
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2860904

Shahpur Assembly Seat: शाहपुर में तिवारी परिवार का दबदबा! तीसरी पीढ़ी कर रही प्रतिनिधित्व, जानें सबकुछ

Shahpur Assembly Seat Profile: शाहपुर विधानसभा सीट पर तिवारी परिवार की राजनीतिक पकड़ है. इस सीट का प्रतिनिधित्व वर्तमान में तीसरी पीढ़ी से राहुल तिवारी कर रहे हैं. जो साल 2015 और 2020 में राजद के उम्मीदवार के रूप में विजय प्राप्त की है. इस परिवार ने कुल 9 बार शाहपुर की सीट पर जीत दर्ज की है.

शाहपुर विधानसभा सीट (File Photo)
शाहपुर विधानसभा सीट (File Photo)

Shahpur Assembly Constituency: भोजपुर जिले में स्थित शाहपुर विधानसभा क्षेत्र राजनीतिक सरगर्मी के लिए जाना जाता है. शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव एक बड़ी चुनौती है. नल-जल योजना के बावजूद, कई क्षेत्रों में पेयजल की समस्या बनी हुई है. बाढ़ से प्रभावित होने के कारण, बाढ़ पीड़ितों के विस्थापन और उनके पुनर्वास की मांग जनता प्रमुखता से उठाती रहती है.

जातीय समीकरण को जानिए
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,21,273 मतदाता हैं. इस क्षेत्र में यादव (20.4%), भूमिहार (16.2%), मुस्लिम (16.5%), और ब्राह्मण (11.5%) प्रमुख जातियां हैं. इसके अलावा सिंह (11.5%), महतो (7.8%), पासवान (4.3%), अनुसूचित जाति (1.7%), अनुसूचित जनजाति (2.4%), और सहनी (1.7%) जैसे समुदाय भी अपनी उपस्थिति रखते हैं. 

​यह भी पढ़ें: राजद के 'राम' ने जदयू के 'भगवान' को दी थी शिकस्त, जगदीशपुर का जानिए सियासी समर

साल 2020 का चुनावी परिणाम को जानिए
शाहपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी और राजद प्रमुख राजनीतिक दावेदार दल माने जाते हैं. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद के राहुल तिवारी ने बीजेपी की उम्मीदवार मुन्नी देवी को हराकर सीट जीती थी. हालांकि, शाहपुर का सियासी इतिहास बेहद दिलचस्प रहा है. समाजवादी नेता रामानंद तिवारी ने 1952 से 1969 तक लगातार 5 बार जीत दर्ज किया था. इसके बाद यह सीट कई सियासी दलों के पास रही है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने 4 बार, कांग्रेस ने 3 बार, जनता पार्टी और बीजेपी ने 2-2 बार और जनता दल ने 1 बार जीत दर्ज की है.

यह भी पढ़ें:जीते हुए विधायक को हो गई थी सजा, फिर हुआ उपचुनाव, कुछ ऐसा है अगिआंव का सियासी इतिहास

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;