Bhojpuri News: बरसात में जाड़ का जुगाड़ मांग रहीं आम्रपाली दुबे! निरहुआ संग बना दिया रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2860864

Bhojpuri News: बरसात में जाड़ का जुगाड़ मांग रहीं आम्रपाली दुबे! निरहुआ संग बना दिया रिकॉर्ड

Bhojpuri Song Jad Ke Jogad Kake Ja: दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे का एक 9 साल पुराना गाना यूट्यूब पर इन दिनों खूब देखा जा रहा है. इस गाने पर दर्शकों का खूब प्यार बरस रहा है.

निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Photo- वीडियो ग्रैब)
निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Photo- वीडियो ग्रैब)

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री (Bhojpuri Cinema Industry) की सबसे पसंदीदा जोड़ी आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Aamrapali Dubey and Dinesh Lal Yadav) जब भी साथ आते हैं, धमाल मचाना तय होता है! दोनों गाने और डांस वीडियो दर्शकों के बीच हमेशा पसंद किए जाते हैं. इस बीच करीब 9 साल पहले रिलीज हुआ एक पुराना गाना धूम मचा रहा है. फैन्स इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. यह गाना बहुत ही बेहतरीन गाना है. यह गाना है 'जाड़ के जुगाड़ काके जा', जिसमें आम्रपाली और निरहुआ की केमिस्ट्री आग लगा रही है. 

'जाड़ के जुगाड़ काके जा' के गाना वीडियो में आम्रपाली दुबे एक खूबसूरत काले रंग की ड्रेस में डांस मूव्स दिखा रही हैं. जबकि, दिनेश लाल यादव निरहुआ पहले तो उन्हें देखते ही रह जाते हैं और फिर खुद को रोक नहीं पाते, उनके साथ डांस करने लगते हैं. आम्रपाली और निरहुआ (Aamrapali Dubey and Dinesh Lal Yadav) की इस जोड़ी पर फैन्स का खूब प्यार बरस रहा है. 

यह भी पढ़ें: 'चार पैक अंदर बन गईलs सिकंदर', पवन सिंह से आखिर ऐसा क्यों बोली रानी चटर्जी? जानिए

आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' का यह गाना साबित करता है कि इस जोड़ी का जादू आज भी बरकरार है! इस गाने को Worldwide Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर 12 जून, 2016 को अपलोड किया गया है. इस गाने को  इंदु सोनाली (Indu Sonali) और रजनीश (Rajneesh) ने गाया है. इस गाने को श्याम देहती (Shyam Dehati) ने लिखा है.

यह भी पढ़ें:'टमाटर गाल', YouTube पर 14 करोड़ व्यूज के पार, खेसारी के गाने में ऐसा क्या?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;