Bhojpuri Song Ahiraan: खेसारी लाल यादव का एक नया गाना रिलीज होने वाला है. गाने का टाइटल अहिरान है. इस गाने का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. जिसका टीजर रिलीज हो चुका है.
Trending Photos
Bhojpuri News: प्रखंड हो या जिला बबुआन से हिला, पवन का ये गाना को आप सभी ने सुना होगा. इसको लेकर खूब सुर्खियां भोजपुरी इंडस्ट्री में बनी थी. अब इसी के टक्कर में एक और गाना आ रहा है कि अहिरान. जिसको खेसारी लाल यादव लेकर आ रहे हैं. इस गाने की खास बात ये है कि अहिरान गाने को अशुतोष तिवारी ने लिखा है. जबकि ग्लैमर का तड़का आकांक्षा पुरी और चाहत सिंह लगा रही हैं. भोजपुरी गाना अहिरान का टीजर रिलीज कर दिया गया है.
अहिरान गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज गाया है. शिल्पी और खेसारी की सिंगिंग जोड़ी ने पहले भी कई हिट एक साथ दिए हैं. इस बार भी दर्शकों को धमाल मचाने की उम्मीद है. गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा हैं. जबकि इसका म्यूजिक सुर म्यूजिक ने तैयार किया है. गाने को कोरियोग्राफ लक्की विश्वकर्मा ने किया है.
वहीं, इस म्यूजिक की वीडियो एडिटिंग आनंद कुमार (संतु) ने की है. डी आई का काम रोहित सिंह ने किया है. अहिरान गाना खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म अग्निपरीक्षा का है. यह फिल्म पहले से ही बहुत चर्चा में है. अग्निपरीक्षा फिल्म के निर्माता सुरेंद्र यादव हैं. वहीं, निर्देशन लाल बाबू पंडित ने किया है. बताया जा रहा है कि फिल्म और गाने की टीम ने इसे एक बड़े स्तर पर तैयार किया है.
यह भी पढ़ें:Bhojpuri News: ममता कुलकर्णी के रास्ते पर प्रियंका, फिल्मी दुनिया छोड़ बन गई साध्वी
अहिरान गाने का टीजर सुर म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर 20 मई, 2025 दिन मंगलवार को रिलीज किया गया है. इस गाने के टीजर को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. अब सभी को बेसब्री से गाने के रिलीज होने का इंतजार है. फिलहाल, अहिरान का टीजर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
यह भी पढ़ें:Bhojpuri News: 'आई लव यू रानी', इतने पर ही फिदा अक्षरा सिंह!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!