India-Pakistan War: बिहार के बक्सर जिले के त्यागी यादव अपनी शादी के एक दिन बाद ही बॉर्डर पर ड्यूटी करने पहुंच गए. वह अपनी शादी के लिए छुट्टी पर आया हुआ था.
Trending Photos
Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान के बीच लड़ाई चल रही है. भारतीय जवान पाकिस्तान के नापाक हरकतों का करारा जवाब दे रहे हैं. इस बीच आर्मी जवानों की शादी की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है. इसके बाद बिहार का आर्मी जवान अपनी शादी के महज एक दिन बाद ही बॉर्डर पर देश की सेवा में पहुंच गया.
बक्सर के लाल आर्मी जवान ने शादी के अगले दिन भारत पाकिस्तान सीमा पर ड्यूटी के लिए हुआ रवाना. बताया जा रहा है कि बक्सर जिले के नंदन गांव के त्यागी यादव आर्मी में तैनात है. अपनी शादी के लिए छुट्टी पर आया हुआ था. 7 मई को केसठ गांव के प्रिया के साथ सात फेरे ले रहा था तभी आर्मी जवान त्यागी यादव को सूचना मिली कि आपकी छुट्टी रद्द कर दी गई है और जल्द से जल्द आकर ड्यूटी ज्वाइन करें.
8 मई की सुबह त्यागी यादव की बारात लौटकर गांव आई. अगले दिन 9 मई को त्यागी यादव देश की सेवा के लिए जम्मू कश्मीर रवाना हो गया. त्यागी वर्तमान में कुपवाड़ा जिले के मच्छर सेक्टर से आगे एक संवेदनशील इलाके में तैनात हैं. शुक्रवार को त्यागी ने बिना कोई संकोच किए अपनी नवविवाहिता पत्नी और परिवार को छोड़ ड्यूटी के लिए रवाना हो गया.
त्यागी ने रवाना होने से पहले कहा कि देश से बड़ा कुछ नहीं होता. अगर देश के लिए जान भी देनी पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे. उनके जज्बे को सुनकर हर कोई गर्व से भर गया.
यह भी पढ़ें:'लड़ाई में हम भी शामिल', पाकिस्तान के खिलाफ जंग में भारत के साथ नेपाल
बता दें कि कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान की सीमा पर लगातार तनाव बढ़ते जा रहा था. तनाव के बाद अब युद्ध की स्थिति को देखते हुए सरकार ने सारी छुट्टियां रद्द कर दी है.
रिपोर्ट: अजय कुमार राय
यह भी पढ़ें:'Thank you Modi Ji for Operation Sindoor', सैंड आर्टिस्ट ने पत्तियों पर उकेरी तस्वीर
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!