Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में सीएसपी (CSP) संचालक से एक बार फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. अपराधियों ने हथियार के बल पर 1.25 लाख लूट लिए.
Trending Photos
Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में हथियार से लैस अपराधियों ने एक बार फिर सीएसपी (CSP) में लूट की वारदात को अंजाम दिया है और अपराधी फरार हो गए हैं. घटना जिले के सरैया थाना क्षेत्र के गोपालपुर की है. जहां नेउरा गांव में दिनदहाड़े बाइक से पहुंचे तीन अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से हथियार के बल पर लगभग 1 लाख 25 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधी सीएसपी संचालक का मोबाइल फोन और CCTV का हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए.
यह भी पढ़ें: जमीनी विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, महिला जवान का फटा सिर, 6 लोग गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर और सरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. पीड़ित सीएसपी (CSP) संचालक ताबिश समी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित के अनुसार तीन की संख्या में आए अपराधी दोपहर के वक्त अचानक CSP केंद्र में घुस आए और तीनों के पास पिस्टल थे. जिसमें दो ने ताबिश समी पर हथियार तान दिया, जबकि तीसरे ने काउंटर से नगदी, मोबाइल फोन और एक बैग में सामान भर लिया.
जिसके बाद जाते-जाते अपराधी CSP केंद्र में लगे CCTV सिस्टम का हार्ड डिस्क भी निकालकर ले गए ताकि सुराग न मिल सके. घटना को लेकर मुजफ्फरपुर एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि तीन अपराधियों ने मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.
इनपुट- मणितोष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!