Patna Murder: पटना पुलिस काम पर है फिर भी मर्डर की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. गोपाल खेमका, चंदन मिश्रा, स्कूल संचालक हत्याकांड तो चर्चित केस हैं. और भी कई मर्डर के केस हैं, जो सुर्खियों में नहीं आ पाए.
Trending Photos
Patna Murder: पटना में हत्या की एक और वारदात हुई है. यहां पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिन बाजार थानाक्षेत्र के सदावह गांव में अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. युवक की पहचान विजय सिंह के बेटे आदित्य कुमार में रूप में हुई है. युवक की हत्या के बाद मृतक के परिजन में कोहराम मच गया है. वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
READ ALSO: अनंत सिंह पर फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट, कुख्यात टीटू धमाका दिल्ली से गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि युवक आदित्य कुमार गांव में सड़क के किनारे खड़ा था, इस बीच बाइक सवार तीन बदमाश आए और उसे निशाना बनाकर फायरिंग करते हुए निकल भागे. फायरिंग होने से वहां अफरा तफरी मच गई. तुरंत ही वहां भीड़ जमा हो गई. युवक के घरवाले भी मौके पर पहुंच गए और घायल अवस्था में आदित्य कुमार को पटना लेकर भागे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक गोली आदित्य के सिर में लगी, जिससे उसकी मौत हो गई.
मृतक आदित्य के पिता विजय सिंह ने बताया कि 10 कट्ठा जमीन के विवाद में मेरे बेटे की हत्या की गई है. गांव के नीतीश कुमार और उसके लोगों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि एक दिन पहले मेरा बेटा आदित्य कुमार पटना से घर लौटा था और आज सुबह नीतीश कुमार और उसके लोगों ने गोली चलाकर आदित्य की हत्या कर दी.
सूचना पर स्थानीय पुलिस और पटना FSL की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच कर रही है. घटना की सूचना पर पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह भी पहुंचे. एसपी ने परिजनों से घटना की जानकारी ली और अपराधी की गिरफ्तारी में टीम को लगा दिया गया है.
READ ALSO: ट्रैक्टर से टकराई कांवड़िया की बाइक, भीषण हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल
पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सदावह गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. जमीन विवाद में यह हत्या की गई है. घटनास्थल से एक बाइक बरामद की गई है, जो आरोपी की बताई जा रही है.