Jharkhand News: झारखंड के धनबाद जिले में नकली शराब का बड़ा खुलासा हुआ है. सरकारी शराब दुकानों से 450 बोतलें जब्त किया गया है. साथ ही 5 सेल्समैन को भी हिरासत में लिया गया है.
Trending Photos
Dhanbad News: धनबाद जिले की सरकारी शराब दुकानों में धड़ल्ले से नकली शराब बेचे जाने का बड़ा खुलासा हुआ है. 26 जून, गुरुवार देर शाम रांची उत्पाद मुख्यालय की विशेष टीम ने मेमको मोड़ और गोल बिल्डिंग स्थित दो सरकारी शराब दुकानों में एक साथ छापेमारी कर 450 बोतल नकली शराब बरामद की है. नकली शराब भी एमआरपी से अधिक दाम पर बेची जा रही थी. टीम ने मौके से पांच सेल्समैनों को हिरासत में लेकर धनबाद उत्पाद विभाग को सौंप दिया. उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
रांची उत्पाद मुख्यालय को लगातार शिकायत मिल रही थी कि जिले की सरकारी शराब दुकानों में नकली शराब बेची जा रही है और प्रिंट रेट से अधिक कीमत वसूली जा रही है. इस पर उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. धनबाद उपायुक्त को सूचना दी गई. उपायुक्त के निर्देश पर दंडाधिकारी आरएन ठाकुर को कार्रवाई में शामिल किया गया.
गुरुवार की देर शाम दंडाधिकारी की मौजूदगी में मेमको मोड़ और गोल बिल्डिंग के पास स्थित दोनों सरकारी शराब दुकानों में एक साथ छापेमारी की गई. मेमको मोड़ की दुकान से विभिन्न पॉपुलर ब्रांड की 217 और गोल बिल्डिंग दुकान से 233 बोतल नकली शराब बरामद की गई. ये वही ब्रांड हैं, जिनकी खपत सबसे अधिक होती है.
मेमको मोड़ स्थित दुकान से सेल्समैन राजेश कुमार, आकाश सिंह और अजय कुमार सिंह को हिरासत में लिया गया. वहीं, गोल बिल्डिंग दुकान से रंजीत कुमार और ब्रजेश कुमार को पकड़ा गया. सभी को धनबाद उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है. उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें:प्यार, धोखा और चाकूबाजी! नगर निगम कर्मी का कई लड़कियों से अफेयर, पत्नी को चाकू मारा
बता दें कि धनबाद में लंबे समय से सरकारी शराब दुकानों में एमआरपी से अधिक दाम वसूलने और नकली शराब बेचने की शिकायतें मिलती रही हैं, लेकिन इस पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी. गुरुवार की छापेमारी में प्रिंट रेट से अधिक कीमत वसूली की भी पुष्टि हुई है. उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने कहा कि सरकारी दुकानों में नकली शराब की बिक्री और ओवररेटिंग की शिकायत पर कार्रवाई की गई. दो दुकानों से नकली शराब की बड़ी खेप जब्त हुई है. पांच सेल्समैन हिरासत में लिए गए हैं. अब पूरे मामले की हर पहलू से जांच की जाएगी. दोषियों पर सख्त कार्रवाई तय है.
रिपोर्ट: नितेश कुमार मिश्रा
यह भी पढ़ें:6 क्रिमिनल्स...9 घंटे और पुलिस का एक्शन, धर लिए गए किडनैपर्स
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!