Vande Bharat: बिहार में वंदे भारत ट्रेन पलटाने की साजिश! उपद्रवियों ने किया पथराव, इंजन का शीशा टूटा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2768512

Vande Bharat: बिहार में वंदे भारत ट्रेन पलटाने की साजिश! उपद्रवियों ने किया पथराव, इंजन का शीशा टूटा

Gayaji News: वाराणसी से रांची जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर गयाजी जिले में कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया. इससे वंदे भारत के इंजन का एक शीशा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. असामाजिक तत्वों की पहचान के लिए रेलवे पुलिस की ओर से जांच शुरू कर दी है और इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक

Stone Pelting On Vande Bharat Express Train: बिहार में अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने की साजिश सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, बिहार के गयाजी से वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां कुछ उपद्रवियों ने वंदे भारत ट्रेन को निशाना बनाते हुए पथराव किया है. इस घटना में ट्रेन के इंजन का शीशा टूट गया, जिससे ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई. यह घटना बुधवार (22 मई) की देर शाम की बताई जा रही है. गया जंक्शन से होकर वाराणसी से रांची जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर बुधवार की देर शाम असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी. इससे वंदे भारत के इंजन का एक शीशा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना से ट्रेन के यात्री सहम गए और ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब ट्रेन वाराणसी से रांची की ओर जा रही थी. ट्रेन जब कस्था रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थी, तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक से ट्रेन पर पत्थर फेंके. इससे इंजन का एक शीशा टूट गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ट्रेन के क्षतिग्रस्त होने से रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस (RPF) और स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई. रेलवे पुलिस ने असामाजिक तत्वों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है. आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Water Metro: पटना में अब वाटर मेट्रो चलाने की तैयारी, जानें इसकी खासियतें और किराया?

अप्रैल महीने में भी बिहार में वंदे भारत ट्रेन को निशाना बनाया गया था और ट्रेन पर पथराव की कई घटनाएं सामने आई थीं. उस वक्त शरारती तत्वों ने भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर और हावड़ा से भागलपुर आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर शरारती तत्वों ने पथराव किया गया था. 28 अप्रैल को कटिहार-बरौनी रेलखंड पर नवगछिया के पास पटना से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की गई थी. इस घटना में ट्रेन की बोगी संख्या ई-1 का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था. घटना के बाद यात्रियों में थोड़ी देर के लिए दहशत का माहौल बन गया था. पत्थरबाजी के तुरंत बाद यात्रियों ने इसकी सूचना ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात टिकट निरीक्षक (टीटी) को दी थी.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;