Patna News: गोपाल खेमका हत्याकांड में SSP कार्तिकेय शर्मा के रिकमंडेशन पर IG पटना जितेंद्र राणा ने गांधी मैदान थाना के SHO राजेश कुमार को सस्पेंड कर दिया है. राजेश कुमार पर लंबे समय से कानून-व्यवस्था को संभालने में लगातार असफल रहने के आरोप लग रहे थे.
Trending Photos
SHO Rajesh Kumar Suspended: पटना में बिजनेसमैन गोपाल खेमका के हत्याकांड मामले में गांधी मैदान थाना के SHO राजेश कुमार सस्पेंड कर दिया गया है. पटना के IG जितेंद्र राणा ने यह कार्रवाई पटना SSP कार्तिकेय शर्मा की सिफारिश पर की है. थानेदार राजेश कुमार पर इस केस में लापरवाही बरतने के आरोप हैं. थानेदार पर आरोप है कि गोपाल खेमका की हत्या के करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जिससे जांच और कार्रवाई में देरी हुई. इतना ही नहीं थानेदार राजेश कुमार अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण कंट्रोल करने में लगातार असफल साबित हो रहे थे. एसएसपी ने अपनी समीक्षा के दौरान कई बिंदुओं पर राजेश कुमार की लापरवाही पाई.
बता दें कि मगध हॉस्पिटल के मालिक गोपाल खेमका की उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बाइक सवार हमलावर ने इस वारदात को अंजाम दिया था. घटनास्थल से गांधी मैदान पुलिस थाना मात्र 300 मीटर दूर है, फिर भी पुलिस को मौके पर पहुंचने में दो घंटे से अधिक समय लगा था. इस हत्याकांड ने बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए थे. वहीं मृतक गोपाल खेमका के भाई शंकर खेमका ने आरोप भी लगाया था कि पुलिस 2:30 बजे सुबह तक मौके पर नहीं पहुंची थी. SSP कार्तिकेय शर्मा ने अपनी समीक्षा में पाया कि SHO राजेश कुमार ने हत्याकांड की प्रारंभिक जांच में लापरवाही बरती थी. उनकी रिपोर्ट के आधार पर IG जितेंद्र राणा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राजेश कुमार को निलंबित कर दिया.
ये भी पढ़ें- Katihar: बाल आश्रय गृह से 6 बच्चे भागे, 3 डंडखोरा प्रखंड के पास मिले, बाकी 3 लापता
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!