Gopal Khemka Murder Case: पुलिस ने गोपाल खेमका हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अशोक साव को पटना से गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज सभी ने देखी होगी, उसमें एक 'सत्यानंद त्रिपाठी', जिसकी उम्र 70 के पार नजर आती है, लेकिन काम खतरनाक करता है. अब इसी उम्र के कारीब अशोक साव नाम का एक शख्स अपने खूनी इरादों को अंजाम देता है. दरअसल, बिहार की राजधानी पटना में 4 जुलाई, 2025 को बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या कर दी जाती है. इस हत्याकांड के बाद पूरे राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर हाहाकार मच जाता है. पुलिस हत्यारों की तलाश में लगातार छापेमारी करती है. पटना पुलिस ने 7 जुलाई, 2025 सोमवार को मुख्य शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार किया, जिसने कई राज पुलिस के सामने खोले. पुलिस ने अबतक गोपाल खेमका हत्याकांड में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें हत्या की सुपारी देने वाले अशोक साव भी शामिल है. जी हां, यहीं है 70 साल का बुजुर्ग जिसने गोपाल खेमका की हत्या की साजिश रची.
बिजनेसमैन गोपाल खेमका हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है. साथ ही मामले के मास्टरमाइंड 70 साल के अशोक साव को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अशोक साव को उदयगिरी अपार्टमेंट के बी ब्लॉक, फ्लैट नंबर 601 से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, मुंबई निवासी केके झुनझुनवाला का यह अपार्टमेंट है. अशोक साव पिछले 2 साल से इस फ्लैट में रह रहा है.
अशोक साव नालंदा जिले के बिहारशरीफ का मूल निवासी है. वह पहले लोहा का कारोबार करता रहा है. साव की पत्नी का निधन हो चुका है. उसकी बेटी और दामाद फतुहा में रहते हैं. यहां पर दामाद एक गल्ला व्यापारी हैं. अशोक साव का बेटा पुणे में रहता है. बताया जा रहा है कि वह एक कंपनी में नौकरी करता है.
पुलिस की गिरफ्त में आए मुख्य शूटर उमेश यादव ने पूछताछ में अशोक साव को गोपाल खेमका हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया. पुलिस को उमेश ने बताया कि अशोक साव ने गोपाल खेमका की हत्या के लिए 3.3 लाख रुपए की सुपारी दी थी. पुलिस ने उमेश यादव के निशानदेही पर पटना के उदयगिरी अपार्टमेंट के फ्लैट 601 में छापेमारी की. यहीं से अशोक साव को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें:अशोक साव ने दी थी गोपाल खेमका के मर्डर की सुपारी, 10 लाख रुपये में हायर किया था किलर
पुलिस की जांच में पता कि अशोक साव का अजय वर्मा गिरोह से संबंध था. जो पटना के बेउर जेल में बंद है. वहीं, पुलिस ने गोपाल खेमका की हत्या में इस्तेमाल स्कूटी, पिस्तौल और अन्य सबूत भी बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें:तेजस्वी यादव ने युवा आयोग बनाने का वादा किया, नीतीश कुमार ने बनाकर दिखा दिया
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!