Dhanbad News: धनबाद के सरायढेला स्थित जिम्स अस्पताल में सोमवार की रात जमकर जमकर हंगामा हुआ. दरअसल, अस्पताल में महिला की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा भड़क गया.
Trending Photos
Dhanbad News: झारखंड के धनबाद के सरायढेला स्थित जिम्स अस्पताल में सोमवार की रात जमकर हंगामा हुआ. जहां मरीज के परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज पर लापरवाही का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि गिरिडीह राजधनवार निवासी सुशीला देवी अपने दाहिने हाथ का ऑपरेशन कराने शुक्रवार को जिम्स अस्पताल आई थी. जिसके बाद सोमवार को महिला के दाहिने हाथ का आपरेशन हुआ. जानकारी के मुताबिक, जिम्स अस्पताल के डॉ प्रकाश सिंह ने महिला के हाथ का ऑपेरशन किया था. सोमवार की शाम जब परिजनों से मिलने पहुंचे, तो चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों ने महिला से मिलने नहीं दिया.
यह भी पढ़ें: पुरानी रंजिश में किसान की पीट-पीटकर हत्या, मौके पर शव को जलाने की भी कोशिश
जब परिजन द्वारा काफी हो-हल्ला किया गया, तो मालूम हुआ कि महिला को चिकित्सकों ने जालान अस्पताल ले जाने को कह कर अस्पताल से भगा दिया. परिजन द्वारा महिला को जालान अस्पताल ले जाने पर वहां मौजूद चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने जिम्स अस्पताल पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जानकारी सरायढेला पुलिस को दे दी सूचना मिलते ही सरायढेला पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुटी गई.
वहीं चिकित्सक डॉ प्रकाश सिंह इस मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आए. इससे प्रतीत होता है कि चिकित्सक द्वारा इलाज में कहीं न कहीं लापरवाही हुई होगी, जिस कारण चिकित्सक बचते नजर आ रहे हैं. परिजनों का कहना है कि जिम्स अस्पताल में पहले भी लापरवाही के मामले सामने आ चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस बार भी चिकित्सकीय लापरवाही के कारण उनके परिजन की जान गई. मृतक के परिवार ने अस्पताल में तैनात लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.
इनपुट- नितेश कुमार मिश्रा
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!