Jamshedpur Encounter: झारखंड के जमशेदपुर में मुख्तार अंसारी गैंग के लिए शूटर्स की भर्ती और हत्याओं की साजिश रचने का काम करने वाला कुख्यात इनामी अपराधी पुलिस के एनकाउंटर में ढेर हो गया है.
Trending Photos
Jamshedpur Encounter: झारखंड के जमशेदपुर जिले में मुख्तार अंसारी गैंग का शूटर अनुज कन्नौजिया पुलिस के एनकाउंटर में ढेर हो गया है. कुख्यात अपराधी 2.5 लाख रुपये का इनामी था. मुख्तार अंसारी गैंग का कुख्यात शूटर अनुज कन्नौजिया आखिरकार पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया है. उत्तर प्रदेश एसटीएफ (गोरखपुर यूनिट) और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे जमशेदपुर में घेर लिया, जिसके बाद दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई. मुठभेड़ में अनुज कन्नौजिया को पुलिस ने मार गिराया. बता दें कि अनुज कन्नौजिया 2.5 लाख रुपये का इनामी बदमाश था और पुलिस को कई संगीन मामलों में उसकी तलाश थी. पुलिस के अनुसार, वह मुख्तार अंसारी गैंग के लिए शूटर्स की भर्ती और हत्याओं की साजिश रचने का काम करता था. पुलिस ने मौके से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: अमित शाह के बिहार दौरे पर राजनेताओं ने कहा, 'भाजपा का हर कार्यकर्ता उत्साहित'
मिली जानकारी के मुताबिक, अनुज कनौजिया के खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी और गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 23 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वर्षों से पुलिस के लिए सिरदर्द बना यह अपराधी लगातार फरार चल रहा था. डीजीपी के आदेश के बाद मऊ पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया था.
ये भी पढ़ें: अध्यक्ष पद पर ABVP की मैथिली का कब्जा, धीरज कुमार बने उपाध्यक्ष
अनुज कनौजिया, माफिया मुख्तार अंसारी का बेहद विश्वासपात्र रहा और उसके सहारे हत्या, लूट और अवैध वसूली जैसे संगीन अपराधों को अंजाम दिया. कई राज्यों में अपना नेटवर्क फैला चुका यह अपराधी पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ था. जिसे पुलिस ने सफलता से एनकाउंटर में मार गिराया है.
इनपुट - विकाश चौधरी
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!