Dhanbad News: धनबाद में पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर गिरोह का फंडाफोड़ किया है. जिसके तहत तीन चोरों को गिरफ्तार किया है और 6 बाइक भी बरामद किया है.
Trending Photos
Dhanbad News: झारखंड के धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र के कालूबथान ओपी अंतर्गत पुलिस सक्रिय एक मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि छह चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं. घटना 10 जुलाई की रात की है. कालूबथान ओपी प्रभारी को सूचना मिली कि थाना कांड संख्या-375/25 (धारा-303(2) BNS ) के तहत चोरी गई मोटरसाइकिल पिण्ड्राहाट से कलियासोल की ओर जा रही है.
यह भी पढ़ें: क्या RJD ज्वॉइन करेंगे पवन सिंह? तेजस्वी यादव की तारीफ ने बढ़ा दी सियासी हलचल
सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारियों को सूचित किया गया. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कलियासोल पतलाबाड़ी मुख्य मार्ग पर जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान पुलिस को दो संदिग्ध बाइक सवार नजर आए. जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई, तो वे भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर एक युवक को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया. गिरफ्तार युवक ने अपना नाम विजय महतो उर्फ हरिबोल महतो बताया, जो सावलापुर, पाथरडीह का रहने वाला है. उसके पास से चोरी की पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की गई.
वहीं फरार युवक की पहचान उमेश महतो, निवासी परसबनिया के रूप में हुई. उसने मौके पर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल छोड़ दी, जिसे जब्त कर लिया गया. पूछताछ में विजय महतो ने अपने अन्य साथियों के नाम उजागर किए. इसके आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने दो अन्य आरोपियों बिट्टू महतो उर्फ विकास महतो (निवासी बेनागड़िया, चिरकुंडा, पंचेत ओपी) और रॉकी यादव (निवासी भालुकसुंडा, गोपीनाथपुर, थाना-निरसा) को गिरफ्तार किया. पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरोह के खुलासे से क्षेत्र में हुई अन्य बाइक चोरी की घटनाओं का भी जल्द उद्भेदन होगा.
इनपुट- नितेश के.आर. मिश्रा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!