Ajit Murder Case: पटना पुलिस ने स्कूल संचालक अजीत कुमार यादव हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस का दावा है कि स्कूल संचालक की पत्नी ने ही संपत्ति हथियाने के लिए पति की हत्या के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी.
Trending Photos
पटना: दानापुर के खगौल में स्कूल संचालक अजीत कुमार यादव की हत्या की जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस हत्याकांड का राजफाश करते हुए दावा किया है कि स्कूल संचालक की पत्नी ने ही पति की हत्या करवाई थी, ताकि वह पति की संपत्ति और स्कूल को हासिल कर सके. स्कूल संचालक अजीत कुमार यादव की 7 जुलाई को खगौल थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के पास गोली मारकर कर दी गई थी. सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया.
READ ALSO: पत्नी को इतना मारा था कि टूट गई थीं 7 हड्डियां,इस्माइल को कोर्ट ने दी उम्रकैद
सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह के अनुसार, मृतक अजीत कुमार यादव की पत्नी रीता सिन्हा देवी, जो स्वयं आरएन सिन्हा बीडी पब्लिक स्कूल की संचालिका हैं, ने ही पति की हत्या की साजिश रची थी. वह अपने पति से नाराज चल रही थी और पति की संपत्ति और स्कूल की ज़मीन को हड़पना चाहती थी. रीता को शक था कि अजीत कुमार स्कूल की ज़मीन बेचने वाले हैं, जिससे वह नाराज़ थी.
पति अजीत की हत्या के लिए रीता ने अपने ड्राइवर मंसू कुमार के माध्यम से बदमाशों को 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी. 3 लाख रुपये रीता ने ड्राइवर मंसू के माध्यम से शूटरों तक पहुंचवाया था. ड्राइवर मंसू ने इस पूरे मर्डर केस में लाइनर की भूमिका निभाई थी.
पुलिस का दावा है कि 7 जुलाई को अजीत कुमार यादव जैसे ही डीएवी स्कूल के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
READ ALSO: पटना में बालू व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, 15 साल पहले पिता की भी हुई थी हत्या
हत्या के बाद रीता सिन्हा ने खुद खगौल थाने में पति की हत्या की शिकायत दर्ज कराई, ताकि पुलिस को उस पर शक न हो, लेकिन पुलिस को उसकी बातों पर संदेह हुआ. छानबीन के दौरान तकनीकी सबूत, कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज की मदद से साजिश का खुलासा हुआ.
सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी पत्नी रीता सिन्हा देवी और ड्राइवर मंसू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. 5 शूटरों में से 2 को भी धर लिया गया है. बाकी की तलाश में एसआईटी लगातार छापेमारी कर रही है.
सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि संपति, पैसे का लालच और वैवाहिक तनाव इस हत्याकांड के मूल कारण हैं.