Alinagar Vidhan Sabha Seat: अलीनगर RJD का पारंपरिक गढ़, क्या इस बार JDU लगा पाएगी सेंध?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2864022

Alinagar Vidhan Sabha Seat: अलीनगर RJD का पारंपरिक गढ़, क्या इस बार JDU लगा पाएगी सेंध?

Bihar Chunav 2025: अलीनगर विधानसभा सीट दरभंगा जिले की महत्वपूर्ण सियासी ज़मीन मानी जाती है. मुस्लिम और दलित वोटर यहां चुनाव परिणाम को निर्णायक रूप से प्रभावित करते हैं. जहां राजद का पुराना प्रभाव है, वहीं 2020 में VIP ने जीत हासिल कर चौंकाया.

अलीनगर विधानसभा सीट
अलीनगर विधानसभा सीट

Alinagar Assembly Constituency: दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट (क्रम संख्या 81) राजनीतिक दृष्टिकोण से हमेशा खास मानी जाती है. इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 2,90,870 है, जिनमें पुरुष मतदाता 1,50,644 और महिला मतदाता 1,40,224 हैं. 2020 विधानसभा चुनाव के अनुसार कुल 2,75,559 मतदाता दर्ज किए गए थे. मतदान प्रतिशत की बात करें तो 2020 में 57.4%, 2019 लोकसभा चुनाव में 59.25%, और 2015 में 55.63% मतदान हुआ था.

यहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 58,419 है, जो कुल मतदाताओं का करीब 21.2% है. अनुसूचित जाति के मतदाता 34,087 यानी लगभग 12.37%, और अनुसूचित जनजाति मतदाता बेहद कम, मात्र 55 हैं. ये आंकड़े सीट पर होने वाले चुनावी मुकाबले को सीधा जातीय समीकरणों से जोड़ते हैं.

अलीनगर विधानसभा लंबे समय तक राजद (RJD) का मजबूत गढ़ रहा है. अब्दुल बारी सिद्दीकी ने 2010 और 2015 में लगातार जीत दर्ज कर इस सीट पर पकड़ बनाई. 2015 में उन्होंने भाजपा के मिश्रीलाल यादव को 13,460 वोटों से हराया था.

लेकिन 2020 में हालात बदले. वीआईपी (Vikassheel Insaan Party) के टिकट पर लड़ रहे मिश्रीलाल यादव ने राजद के विनोद मिश्रा को 3,104 वोटों से हराकर इस सीट को एनडीए की झोली में डाल दिया. मिश्रीलाल को 61,082 वोट मिले थे, जबकि विनोद मिश्रा को 57,981 वोट.

हाल ही में बड़ा सियासी बदलाव सामने आया, जब VIP पार्टी के दो विधायक, गौड़ा बौराम और अलीनगर के प्रतिनिधियों ने भाजपा में शामिल होकर एनडीए के भीतर समीकरण को और पुख्ता कर दिया. इससे राजद के लिए इस सीट को दोबारा पाना अब बड़ी चुनौती बन गया है.

अलीनगर में बाढ़, पीने के पानी की कमी, सड़क की बदहाली, जलजमाव और भूमि विवाद जैसी समस्याएं प्रमुख हैं. खेती अब भी यहां के लोगों की आजीविका का मुख्य साधन है. कई ग्रामीण आज भी बेहतर सरकारी सेवाओं के लिए तरस रहे हैं.

2025 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा के साथ खड़े हुए विधायक का प्रदर्शन, राजद की वापसी की कोशिश और जनता के मुद्दों की सुनवाई, तीनों मिलकर मुकाबले को दिलचस्प बनाएंगे.

ये भी पढ़ें- Gaura Bauram Vidhan Sabha Seat: गौड़ा बौराम सीट पर यादव-दलित समीकरण का रहेगा दबदबा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;