लाठीचार्ज के खिलाफ BJP कार्यकर्ताओं का दरभंगा प्रशासन के खिलाफ फूटा गुस्सा, SDPO-SDM का फूंका पुतला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2792604

लाठीचार्ज के खिलाफ BJP कार्यकर्ताओं का दरभंगा प्रशासन के खिलाफ फूटा गुस्सा, SDPO-SDM का फूंका पुतला

दरभंगा में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में आज कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में SDPO और SDM का पुतला फूंका गया और सरकार से कार्रवाई की मांग की गई.

लाठीचार्ज के खिलाफ सड़कों पर उतरे बीजेपी कार्यकर्ता
लाठीचार्ज के खिलाफ सड़कों पर उतरे बीजेपी कार्यकर्ता

दरभंगा में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज बीजेपी ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दरभंगा के सदर SDPO अमित कुमार और SDM विकास कुमार का पुतला फूंका. प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने दोनों अधिकारियों पर बिना वजह लाठीचार्ज करवाने का आरोप लगाया है.

बीजेपी कार्यकर्ता आयकर चौराहा से विरोध मार्च निकालते हुए यूनिवर्सिटी थाना तक पहुंचे. इस दौरान महिला और पुरुष दोनों कार्यकर्ता शामिल थे. कार्यकर्ताओं ने ज़िला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर रखी थी. हालांकि प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा. यूनिवर्सिटी थाना के पास कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर अपना विरोध जताया और फिर मौके से रवाना हो गए.

महिला मोर्चा की नेत्री मीणा झा ने कहा कि दरभंगा प्रशासन ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय किया है. उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज में शामिल दोनों अधिकारियों को जब तक सस्पेंड नहीं किया जाएगा, प्रदर्शन अलग-अलग तरीकों से जारी रहेगा. बीजेपी कार्यकर्ता सौरभ कुमार झा ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर अचानक लाठीचार्ज किया गया, जिसमें कई लोग घायल हुए. प्रशासन ने जानबूझकर बीजेपी की आवाज दबाने की कोशिश की है. बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह लाठीचार्ज प्रशासन की ओर से साजिश थी ताकि पार्टी को डराया जा सके. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र में अस्वीकार्य है और जनता के जनाधिकार का हनन है. बीजेपी नेताओं ने सरकार से मांग की है कि दरभंगा SDPO अमित कुमार और SDM विकास कुमार के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए. अन्यथा बीजेपी चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी पर निशाना, नीतीश की तारीफ और दरभंगा लाठीचार्ज पर दुखी दिखे नित्यानंद राय

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;