Sanjay Jha News: मंत्री रहते हुए संजय झा ने सकरी कनकपुर से धरौड़ा तक सिंचाई सुविधा के साथ साथ कोसी शाखा नहर के पूर्वी तटबंध पर 16.230 किलोमीटर लगभग 54 करोड़ की लगत से सड़क निर्माण का कार्य शुरू करवाया था.
Trending Photos
Sanjay Jha News: जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा कोई भी काम अधूरा नहीं छोड़ते हैं. बिहार के जल संसाधन मंत्री रहते हुए उन्होंने दरभंगा जिले में जिस सड़क को पास किया था, रविवार (16 मार्च) को अचानक से उस सड़क का निरीक्षण करने पहुंच गए. उन्हें देखकर अधिकारियों में हड़ंकप मच गया. वहीं स्थानीय गांववालों ने संजय झा का भव्य स्वागत किया. बता दें कि जल संसाधन मंत्री रहते हुए संजय झा ने सकरी कनकपुर से धरौड़ा तक सिंचाई सुविधा के साथ साथ कोसी शाखा नहर के पूर्वी तटबंध पर 16.230 किलोमीटर लगभग 54 करोड़ की लगत से सड़क निर्माण का कार्य शुरू करवाया था. इस सड़क का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है. इसको लेकर संजय झा रविवार को अचानक से कार्य का निरीक्षण करने पहुंच गए.
इस सड़क के बन जाने से धरौड़ा सकरी मुख्य मार्ग पर जाम से निजात मिलेगा. यह सड़क सीधे एनएच 27 को सकरी बाजार से पश्चिम कनकपुर में मिलाएगी. इस सड़क के बनने से बेनीपुर एवं बिरौल अनुमंडल के दर्जनों गांवों के लोगों को फोर लेन से दरभंगा के साथ ही मुजफ्फरपुर सहित अन्य दिशाओं में जाने में सहूलियत होगी. सांसद संजय झा ने अपने मंत्री रहते हुए इस सड़क निर्माण की स्वीकृति दी थी. निरीक्षण के दौरान ने पाग चादर एवं फूल माला से स्थानीय लोगों ने संजय झा को सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें- बीत गई होली, अब कभी भी हो सकती है निशांत कुमार की पॉलिटिक्स में एंट्री, सियासत गरमाई
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!