दरभंगा में RSS पर उपमहापौर नाजिया हसन के विवादित बयान को लेकर भाजपा और हिंदू संगठनों ने मशाल जुलूस निकालने की कोशिश की. प्रशासन की अनुमति न होने पर पुलिस ने उन्हें रोका, जिस पर भिड़ंत हो गई और लाठीचार्ज की नौबत आ गई.
Trending Photos
दरभंगा में नगर निगम की उपमहापौर नाजिया हसन के RSS पर दिए गए विवादित बयान को लेकर तनाव गहराता जा रहा है. शुक्रवार शाम को भाजपा और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता इस बयान के खिलाफ मशाल जुलूस निकालने के लिए सड़कों पर उतर आए. कुछ दिन पहले नाजिया हसन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में RSS की तुलना पाकिस्तान से की थी, जिससे भाजपा और हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया.
दरअसल दरभंगा नगर निगम की उप-महापौर नाजिया हसन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना पाकिस्तान से की. नाजिया ने लिखा था, 'हम हिंदू और मुस्लिम भाइयों से समान प्रेम रखते हैं, और जितनी नफरत हमें पाकिस्तान से है, उतनी ही RSS से, क्योंकि दोनों दो राष्ट्र सिद्धांत के समर्थक हैं.' यह पोस्ट धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद भाजपा और RSS समर्थकों में आक्रोश फैल गया.
प्रदर्शनकारियों ने मशाल जुलूस निकालने की योजना बनाई थी, लेकिन जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी थी. इसके बावजूद भाजपा और विभिन्न हिंदू संगठनों के लोग आयकर चौराहे के पास इकट्ठा होकर जुलूस निकालने पर अड़ गए. पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की और मशालें जब्त करने लगी, तो मौके पर तनाव बढ़ गया.
मशालें जब्त करने की कार्रवाई से प्रदर्शनकारी भड़क उठे और पुलिस से धक्का-मुक्की शुरू हो गई. मामला बढ़ता देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. यह झड़प विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आयकर चौराहे पर हुई. भाजपा का आरोप है कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर अनावश्यक रूप से लाठीचार्ज किया.
जिला भाजपा अध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना ने कहा कि पुलिस ने बगैर उकसावे के प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया. वहीं, SDM विकास कुमार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ. प्रशासन का कहना है कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए केवल सामान्य कार्रवाई की गई.
इस घटनाक्रम के बाद दरभंगा में सियासी माहौल पूरी तरह गर्म हो गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाजिया हसन को पद से हटाने और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग दोहराई है. प्रशासन अभी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर रहा है और सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है.
ये भी पढ़ें- छोटे किसानों के लिए बिहार सरकार की बड़ी पहल, 38 नए फार्म मशीनरी बैंक होंगे स्थापित
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!