Dhanbad News: धनबाद के केसरगढ़ में अवैध कोयला खनन के दौरान 9 मजदूरों की मौत की आशंका से हड़कंप मच गया है.
Trending Photos
धनबाद: धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड के केसरगढ़ इलाके में अवैध कोयला खनन के दौरान नौ मजदूरों के दबकर मरने की आशंका से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. हालांकि, प्रशासन की ओर से अब तक किसी भी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन स्थानीय स्तर पर घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं तेज हैं.
इस मामले को लेकर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए चिंता जताई. उन्होंने लिखा कि “केसरगढ़ में अवैध खनन के कारण 9 मजदूरों की मौत की सूचना बेहद गंभीर है. सरकार को इसकी निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.”विधायक के पोस्ट के बाद गिरिडीह से सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और सरयू राय खुद मौके पर पहुंच गए, लेकिन उन्हें वहां भारी विरोध का सामना करना पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया, नारेबाजी और धक्का-मुक्की भी की. स्थिति तनावपूर्ण होती देख दोनों जनप्रतिनिधियों को घटनास्थल से लौटना पड़ा.
ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई और यह सिर्फ अफवाह है. उन्होंने इस मामले को सियासी रंग देने की बात भी कही. दूसरी ओर, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि “जिला प्रशासन और बीसीसीएल की मिलीभगत से अवैध कोयला खनन धड़ल्ले से चल रहा है. यदि यह अफवाह है, तो प्रशासन खुद मौके की खुदाई कर जांच करवा सकता है.”बताया जा रहा है कि बीसीसीएल ने डीजीएमएस की रेस्क्यू टीम को भी घटनास्थल पर जाने से रोक दिया है. इससे शक और गहरा हो गया है कि कहीं कुछ छिपाया तो नहीं जा रहा. अब सबकी निगाहें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं.
इनपुट- नितेश कुमार मिश्रा
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!