Dhanbad IIT ISM: सैलरी हो तो सौरव जैसी, 1 करोड़ 26 लाख के पैकेज पर मिली जॉब
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2736153

Dhanbad IIT ISM: सैलरी हो तो सौरव जैसी, 1 करोड़ 26 लाख के पैकेज पर मिली जॉब

Dhanbad IIT ISM: संस्थान में अप्रैल महीने तक करीब 1025 छात्रों का कैंपस सलेक्शन हुआ है. मिनरल एंड मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र सौरव को 1.26 करोड़ का सलाना पैकेज मिला है. 

धनबाद आईआईटी आईएसएम
धनबाद आईआईटी आईएसएम

Dhanbad News: धनबाद आईआईटी आईएसएम के छात्र प्लेसमेंट कंपनियों को आकर्षित करने का सिलसिला लगातार जारी है. प्लेसमेंट कम्पनियां आकर्षक पैकेज के साथ छात्रों को जॉब ऑफर प्रदान कर रही है. संस्थान के एक छात्र को करोड़ों का पैकेज मिला है. जबकि, कई छात्रों को लाखों में जॉब ऑफर प्राप्त हुआ. संस्थान में अप्रैल महीने तक करीब 1025 छात्रों का कैंपस सलेक्शन हुआ है. मिनरल एंड मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र सौरव को 1.26 करोड़ का सलाना पैकेज मिला है. यह आईएसएम का अबतक का सबसे अधिक पैकेज है. 

वहीं, 48 छात्रों को 50 से 60 लाख तक का वार्षिक पैकेज पर जॉब ऑफर दिया गया है. चार ऐसे छात्र हैं, जिन्हें 60 लाख से अधिक का पैकेज मिला है. कुल रजिस्ट्रेशन संख्या 1622 है. जिसमें 1025 छात्रों को अबतक प्लेसमेंट ऑफर मिल चुका है. 6 से 10 लाख प्लेसमेंट ऑफर पाने वाले छात्रों की संख्या 291 है. जबकि 10 से 20 लाख तक वार्षिक पैकेज पाने वाले छात्रों की संख्या 386 है. 150 वैसे छात्र हैं, जिन्हें 20 से 30 लाख तक की वार्षिक पैकेज है. 

58 छात्रों को 30 से 40 लाख तक का पैकेज प्राप्त हुआ है. 27 छात्रों को 40 से 50 लाख तक के पैकेज पर जॉब ऑफर मिला है. 48 वैसे छात्र हैं,जिन्हें 50 से 60 लाख तक का पैकेज कंपनियों ने दिया है. वहीं, चार छात्रों कौ 60 लाख से अधिक का पैकेज मिला है. 

यह भी पढ़ें:'डर' वाली मोहब्बत! इश्क में हद से गुजरा सनकी आशिक, फायरिंग तक की, जानें कारण

डिप्टी डायरेक्टर प्रो धीरज कुमार ने कहा कि करीब 78 फीसदी छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है. 50 कंपनियां प्लेसमेंट के लिए लाइन में हैं. बाकी 22 फीसदी ऐसे छात्र हैं, जिन्हें कहीं अन्य कंपनियों से भी ऑफर मिला हुआ है. जिसे सार्वजनिक नहीं किया जाता है. इस बार प्लेसमेंट में अच्छा परफॉर्म देखने को मिलेगा. छात्र सौरव शक्ति को 1.26 करोड़ का जॉब ऑफर मिला है. अमेजन ने जापान के लिए ने यह जॉब ऑफर प्रदान किया है.

रिपोर्ट: नितेश कुमार मिश्रा

यह भी पढ़ें:रांची में सांड हुआ बेकाबू, एक हफ्ते में तीन को उतारा मौत के घाट, 10 लोग घायल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;