Jharkhand News: धनबाद के झरिया के घनुवाडीह मुल्ला बस्ती में भारी बारिश के बाद भू-धंसान की बड़ी घटना हुई, जिसमें एक घर तेज आवाज के साथ जमींदोज हो गया.
Trending Photos
धनबाद: धनबाद जिले के झरिया अग्निप्रभावित क्षेत्र घनुवाडीह के मुल्ला बस्ती में बीती रात भारी बारिश के बाद भू-धंसान की बड़ी घटना घटी. देर रात तेज आवाज के साथ एक मकान पूरी तरह जमींदोज हो गया. गनीमत रही कि हादसे के चंद मिनट पहले ही घर में रह रहे परिवार के सदस्य अपने बच्चों को लेकर बाहर निकल गए थे, जिससे एक बड़ा जानमाल का नुकसान टल गया.
घटना की सूचना मिलते ही झरिया विधायक रागिनी सिंह की बेटी साक्षी सिंह तत्काल मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी और प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. साक्षी सिंह ने भरोसा दिलाया कि पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी.
स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह इलाका वर्षों से बीसीसीएल की कोयला खनन और भूमिगत आग की चपेट में है. यहां आए दिन भू-धंसान की घटनाएं होती रहती हैं. बस्तीवासी लगातार हो रही हैवी ब्लास्टिंग और भूमिगत आग से बेहद परेशान हैं. उनका कहना है कि कई बार प्रशासन और बीसीसीएल से पुनर्वास की मांग की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
ये भी पढ़ें- दलालों ने फंसाया! पटना का यूट्यूबर म्यांमार में बंधक, परिवार ने लगाई सरकार से गुहार
मुल्ला बस्ती के लोग मजबूरी में जान जोखिम में डालकर इन खतरनाक इलाकों में जीवन बिता रहे हैं. इस घटना के बाद एक बार फिर स्थानीयों ने जिला प्रशासन से सुरक्षित पुनर्वास की पुरजोर मांग की है. वे चाहते हैं कि जल्द से जल्द उन्हें सुरक्षित स्थान पर बसाया जाए ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे से बचा जा सके.
इनपुट- नितेश कुमार मिश्रा
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!