धनबाद में हैवी ब्लास्टिंग से दर्जनों घर हुए क्षतिग्रस्त, विरोध करने पर कंपनी समर्थकों ने महिलाओं को पीटा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2817470

धनबाद में हैवी ब्लास्टिंग से दर्जनों घर हुए क्षतिग्रस्त, विरोध करने पर कंपनी समर्थकों ने महिलाओं को पीटा

Jharkhand News: धनबाद के लोदना एरिया-10 स्थित जयरामपुर परियोजना में आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा की गई हैवी ब्लास्टिंग से मोदीभिट्ठा बस्ती के एक दर्जन घर क्षतिग्रस्त हो गए.

महिलाओं को पीटा
महिलाओं को पीटा

धनबाद: धनबाद के बीसीसीएल लोदना एरिया-10 अंतर्गत जयरामपुर में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा की गई हैवी ब्लास्टिंग ने मोदीभिट्ठा बस्ती के लोगों के लिए बड़ा खतरा खड़ा कर दिया है. सोमवार को की गई ब्लास्टिंग से उड़े पत्थरों ने बस्ती में मौजूद दर्जनों घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस हादसे में कई ग्रामीण बाल-बाल बचे, लेकिन घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने परियोजना का कार्य बंद करवा कर धरना शुरू कर दिया. धरना का आज तीसरा दिन था और कामकाज पूरी तरह ठप रहा, जिससे कंपनी को करोड़ों की आर्थिक क्षति हुई. इसी बौखलाहट में देर रात कंपनी समर्थक दर्जनों हथियारबंद गुर्गे बस्ती में घुस आए और तांडव मचाया.

उन्होंने धरना पर बैठी महिलाओं के साथ मारपीट की और अभद्र व्यवहार किया. जान बचाने के लिए महिलाएं बस्ती की ओर शोर मचाते हुए भागीं. इस हमले में पार्वती महतो, जोबा महतो, अंकुरी देवी, ममता देवी, भानु देवी, कलावती देवी, कुंती देवी और झूनी कुमारी समेत एक दर्जन महिलाएं घायल हो गईं. पीड़ितों ने देर रात ही जोरापोखर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की. घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक राजेश प्रकाश सिन्हा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने सीआईएसएफ निरीक्षक विजय शर्मा और परियोजना प्रबंधक एस. सील के साथ मिलकर मोदीभिट्ठा बस्ती में ग्रामीणों के साथ बैठक की.

ये भी पढ़ें- राजद ने कांग्रेस को दिया 40 सीटों का ऑफर, सांसद तारिक अनवर ने बताया अफवाह

थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि आगे किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी नहीं होने दी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि हैवी ब्लास्टिंग से सोमवार को बस्ती में भारी संख्या में पत्थर गिरे थे, जिससे जान-माल को गंभीर खतरा उत्पन्न हुआ. ग्रामीणों की मांग है कि भविष्य में इस तरह की खतरनाक ब्लास्टिंग बंद की जाए और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

इनपुट- नितेश कुमार मिश्रा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;