Dhanbad News: धनबाद स्वास्थ्य विभाग इन दिनों धृतराष्ट्र बना हुआ है. बताया जा रहा है वहां खुले में भारी मात्रा में दवाइयां जलाई गई हैं. इस पर सवाल पूछने से CS झल्ला गए. वहीं एडीएम ने कहा खुले में दवाइयां जलाना गलत है.
Trending Photos
Dhanbad News: झारखंड के धनबाद जिले में तमाम नियम कानून को धत्ता बताते हुए भारी मात्रा में दवाइयां जला दी गई और जिले के स्वास्थ्य विभाग का पूरा महकमा धृतराष्ट्र बना हुआ है. सवाल पूछने पर सिविल सर्जन मीडिया कर्मियों पर झल्ला रहे हैं और औषधि निरीक्षक जिले से बाहर हैं. हालांकि, एडीएम (ADM) ने मामले की जानकारी ले जांच कर संज्ञान लेने की बात जरूर कही है. दरअसल, धनबाद के तेलीपाड़ा श्मशान रोड इलाके के जंगल मे भारी मात्रा में दवाइयां जला दी गयी.उसमे कई दवाईयां ऐसी थी जो एक्सपायर भी नही हुई थी. कई दवाइयां ऐसी है, जिसके एक्सपायरी में दो महीने का समय बचा हुआ है.
यह भी पढ़ें: Bihar Weather: भीषण गर्मी खत्म! पर इन 10 जिलों को रहना होगा सावधान, देखें लिस्ट
जलाए गए दवाइयों में नॉट फॉर सेल में लिखा पाया गया था. जलाए गए दवाइयों में दर्जनों कार्टून कफ शिरप मल्टीविटामिन टैबलेट्स और कैप्सूल शामिल हैं. बताया जा रहा है कि चार पहिया वाहन से आए लोगों ने दवाओं में आग लगाई और चलते बने. वहीं जिला स्वास्थ्य समिति समेत पूरा महकमा कुम्भकर्मी निंद्रा में सोता रहा. जलाई गई दवाइयां सरकारी विभाग की थी या निजी स्टॉकिस्ट का यह भी जांच का विषय है. बता दें कि किसी भी दवाई को अथवा बायोमेडिकल वेस्ट को डिस्ट्रॉय करने के लिए बाकायदा उसके नियम कानून हैं. जिसका पालन या नहीं किया गया. खुले में दवाइयां को जलाने से बड़े पैमाने पर प्रदूषण फैलते हैं आसपास के लोगों को बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है . ऐसे में जब पूरे मामले में जब सिविल सर्जन डॉ चन्द्रभानु प्रतापन से बात की गई, तो वह मीडिया कर्मियों पर ही झल्ला उठे.
हालांकि, एडीएम (ADM) विधि व्यवस्था पीयूष सिन्हा सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे थे. जहां सीएस को दवाइयों को जलाये जाने मामले में पूछताछ किया. सिविल सर्जन को मामले में जांच करने का निर्देश दिए. वहीं एडीएम ने कहा कि पूरे मामले में जानकारी ली जायेगी. खुले में दवाईयों को नही जलाया जा सकता है. संज्ञान में मामला आया है, जांच कर कार्रवाई होगी. वहीं जिले के सिविल सर्जन औषधि निरीक्षक एवं अन्य पदाधिकारी की आक्रमान्यता के वजह से खुले में दवाइयां को जलाने की बार-बार घटनाएं हो रही है. इससे एक बात को स्पष्ट है कि तमाम लोग अपने कर्तव्यों के प्रति जवाब दे नहीं है और पूरी तरह से धृतराष्ट्र बने हुए हैं. इसके पीछे की वजह क्या है जांच होनी चाहिए.
इनपुट- नितेश कुमार मिश्रा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!