Dhanbad News: दो आधार कार्ड पर नंबर एक! 13 साल से सुधार के लिए काट रहे चक्कर, सरकारी लाभ नहीं मिल रहा, अधर में भविष्य
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2821235

Dhanbad News: दो आधार कार्ड पर नंबर एक! 13 साल से सुधार के लिए काट रहे चक्कर, सरकारी लाभ नहीं मिल रहा, अधर में भविष्य

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद से एक ऐसी खबर आई है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है. बता दें कि वहां 13 साल से आधार कार्ड में सुधार के लिए चक्कर काट रहे शख्स का काम कभी तक पूरा नहीं हुआ है. क्या है पूरा मामला, जानिए के लिए पढ़े पूरी खबर. 

धनबाद न्यूज़
धनबाद न्यूज़

Dhanbad News: दो युवक, दो आधार कार्ड पर एक आधार नंबर. जी हां, यह सोलह आने सच है. दो युवकों को एक ही आधार नंबर अलॉट हो गया है और दोनों को इससे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. खास बात यह है कि 13 साल पहले अलॉट हुए इस नंबर को सुधारने का बीड़ा कोई नहीं उठा रहा. दोनों युवा प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला और राज्य कार्यालय का चक्कर लगा चुके हैं. एक ही आधार नंबर अलॉट होने से दोनों को न तो सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल पा रहा है और न ही उनका भविष्य उज्ज्वल दिख रहा है.

यह भी पढ़ें: Katihar Crime: घर लौट रहे जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, मौके से अपराधी फरार

इसमें तो कोई दोराय नहीं है कि आजकल कोई भी सरकारी या अन्य लाभ लेना हो तो आधार कार्ड सबसे बड़ा प्रमाण है. यहां तक कि मोबाइल के लिए लिए सिमकार्ड लेने जाओ, तब भी आधार सबसे पहले मांगा जाता है. आधार कार्ड के माध्यम से ही स्कूल में एडमिशन, बैंक में खाता, अस्पताल में इलाज, डीलर के यहां से राशन आदि मिलता है, लेकिन सोचिए कि अगर आज के जमाने में किसी के पास आधार कार्ड नहीं है और अगर है भी तो उसका इस्तेमाल आप नहीं कर सकते तो कितना मुश्किल होता होगा. 

ठीक यही हो रहा है धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड के महुदा में दो युवकों का. आधार सेंटर की लापरवाही के कारण एक ही आधार नम्बर दोनों युवकों को अलॉट कर दिया गया है. अब दोनों परेशान हैं. 2013 में परजोरिया प्राथमिक विद्यालय में आयोजित शिविर में नवीन महतो और करन महतो ने आधार कार्ड बनवाया था लेकिन दोनों को एक ही नम्बर 9463-2359-xxxx अलॉट कर दिया गया था. शुरुआत में दोनों युवकों को यह नही मालूम चला लेकिन बात जब सामने आई तो दोनों युवक सुधार के लिए प्रखण्ड, जिला मुख्यालय और राजधानी रांची का चक्कर लगा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, पटना पहुंचे राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत

भुक्तभोगी करण कुमार महतो और नवीन महतो का कहना है कि उनका आधार नंबर 9463-2359-xxxx है. 2013 में कार्ड बना था. 4 साल पहले ही उन्हें यह ज्ञात हुआ दोनों को एक नम्बर का आधार कार्ड आवंटित किया गया है. सुधार को लेकर सभी जगह गए लेकिन कुछ नहीं हुआ. इसके कारण सरकारी लाभ जैसे छात्रवृत्ति आदि से वंचित हो रहे हैं. किसी भी योजना के लिए आधार नंबर दर्ज करवाते हैं तो एक दूसरे का प्रोफाइल खुल जाता है.

रिपोर्ट: नितेश कुमार मिश्रा, धनबाद

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;