Dhanbad News: धनबाद रेल मंडल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन यानी गोमोह स्टेशन पर आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि वहां 25 किलो गांजा के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.
Trending Photos
Dhanbad News: झारखंड के धनबाद रेल मंडल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमोह स्टेशन पर आरपीएफ ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 किलो अवैध गांजा के साथ एक महिला तस्कर को धर दबोचा. आरपीएफ टीम ने ट्रेन के कोच और संदिग्ध महिला की गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हुए यह सफलता हासिल की. गिरफ्तार महिला की पहचान मानिनी नायक करचोवाही, गंजपति जिला, मोहना थाना, उड़ीसा निवासी के रूप में हुई है. पूरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की सामान्य बोगी में सफर कर रही इस महिला के पास से एक थैला, दो बैग, एक ट्रॉली बैग, दो मोबाइल फोन, एक महिला पर्स जिसमें 1310 रुपए नकद, एसबीआई एटीएम कार्ड, आधार कार्ड एवं भुवनेश्वर से डेहरी ऑन सोन तक का जनरल टिकट बरामद किया गया.
यह भी पढ़ें: झारखंड में ED की बड़ी कार्रवाई, राजधानी रांची सहित 8 जगहों पर छापेमारी
जब महिला के सामानों की जांच की गई तो ट्रॉली बैग से 13 पैकेट गांजा मिला, जिसकी बाजार कीमत लगभग 3 लाख 77 हजार 250 रुपए बताई जा रही है. पूछताछ में महिला ने बताया कि वह भुवनेश्वर से ट्रेन में सवार हुई थी और एक अनजान व्यक्ति के कहने पर गांजा लेकर डेहरी ऑन सोन जा रही थी, जहां उसे यह माल सौंपने के एवज में पांच हजार रुपए का भुगतान होना था.
आरपीएफ इंस्पेक्टर संतोष कुमार झा ने कहा कि 25 किलो गांजा के साथ महिला को गिरफ्तार किया गया है.पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में महिला सफर कर रही थी.सूचना मिली थी कि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में एक महिला गांजा लेकर जा रही है.जाँच करने पर महिला को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है.
इनपुट- नितेश के.आर. मिश्रा
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!