SNMMCH धनबाद में बच्ची की मौत के बाद हंगामा, डॉक्टरों से मारपीट के विरोध में हड़ताल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2712488

SNMMCH धनबाद में बच्ची की मौत के बाद हंगामा, डॉक्टरों से मारपीट के विरोध में हड़ताल

Dhanbad News: धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर की पिटाई कर दी. इससे नाराज डॉक्टरों ने रात दो बजे से हड़ताल शुरू कर दी.

एसएनएमएमसीएच
एसएनएमएमसीएच

धनबाद: धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में बुधवार देर रात एक मरीज की मौत के बाद उत्तेजित लोगों ने एक सीनियर रेजिडेंट की पिटाई कर दी. इससे नाराज होकर हॉस्पिटल के तमाम डॉक्टरों ने रात दो बजे से हड़ताल कर दी. इसके बाद करीब आठ-नौ घंटे तक हॉस्पिटल में इमरजेंसी सेवा ठप हो गई. इस दौरान गंभीर मरीजों को भी हॉस्पिटल में दाखिला नहीं मिला. बाद में मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट डीके गिंदौरियां के समझाने-बुझाने पर डॉक्टर काम पर लौटे. दोपहर बाद हॉस्पिटल में सभी विभागों में सामान्य स्थिति बहाल हो गई है.

बताया गया कि बुधवार को सर्पदंश की शिकार एक बच्ची को हॉस्पिटल के शिशु रोग विभाग में दाखिल कराया गया था. इलाज के दौरान रात में बच्ची की मौत हो गई. इस पर उसके परिजनों ने हॉस्पिटल के डॉक्टरों और कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. कई लोग मौके पर जुट आए और डिपार्टमेंट के एक सीनियर रेजिडेंट से बहस करते हुए उनकी पिटाई कर दी गई.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: अश्विनी चौबे ने नीतीश को बताया डिप्टी-पीएम मैटेरियल, RJD ने कह दी ये बात, JDU का भी आया रिएक्शन

इसकी सूचना पाकर सरायढेला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया गया. इधर जब हॉस्पिटल के डॉक्टरों को सीनियर रेजिडेंट के साथ मारपीट की जानकारी मिली तो उन्होंने रात 2 बजे से अपनी सेवाएं बंद कर दीं. हड़ताल पर डॉक्टर मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि आए रोज डॉक्टरों के साथ मारपीट और बदसलूकी की घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में जब तक उन्हें पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी जाती, तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे. सुबह करीब 11 बजे तक जारी रही हड़ताल की वजह से बड़ी संख्या में मरीजों को बैरंग लौटना पड़ा. हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा भी कुछ घंटे तक बाधित हुई.

इनपुट- आईएएनएस

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;