धनबाद में आतंकी गतिविधियों का शक, NIA और ATS की छापेमारी, तीन हिरासत में
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2731669

धनबाद में आतंकी गतिविधियों का शक, NIA और ATS की छापेमारी, तीन हिरासत में

Dhanbad Latest News: झारखंड के धनबाद जिले तीन लोग हिरासत में लिए गए है. इन लोगों के पास से लैपटॉप, स्मार्टफोन, डायरी और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है.

धनबाद में आतंकी गतिविधियों का शक
धनबाद में आतंकी गतिविधियों का शक

Dhanbad News: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) की टीम ने धनबाद जिले में बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया. गोविंदपुर, वासेपुर और भूली जैसे इलाकों में हुई इस कार्रवाई में जिहादी साहित्य, फर्जी आधार कार्ड और अन्य संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए हैं.

सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े एक संभावित नेटवर्क का खुलासा करने के लिए की गई. प्राथमिक जांच में कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है. NIA और ATS को शक है कि यह मामला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई किसी घटना से जुड़ा हो सकता है.

हालांकि, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. टीम ने छापेमारी के दौरान जिहादी साहित्य के साथ-साथ कई फर्जी आधार कार्ड और अन्य संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं. यह सामग्री आतंकी संगठनों की गतिविधियों में उपयोग होने की संभावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें:नीतीश जी! क्या ऐसे सुधरेगी शिक्षा व्यवस्था? एक ब्लैक बोर्ड पर पढ़ाते हैं 3 शिक्षक

वहीं, NIA और ATS की टीम अब तक की बरामदगी और हिरासत में लिए गए लोगों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है. इस मामले में जल्द ही और भी खुलासे हो सकते हैं.

रिपोर्ट: नितेश मिश्रा

यह भी पढ़ें: मोतिहारी वाले इस योजना का ले रहे जमकर फायदा, अब तक खोले गए 72 हजार से ज्यादा अकाउंट

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;