झरिया में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, पथराव-लाठीचार्ज में आधा दर्जन घायल, क्षेत्र में तनाव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2834360

झरिया में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, पथराव-लाठीचार्ज में आधा दर्जन घायल, क्षेत्र में तनाव

Dhanbad News: झरिया थाना क्षेत्र के बनियाहिर मैदान में दो समुदायों के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. पथराव और लाठी-डंडे चलने से करीब छह लोग घायल हो गए.

हिंसक झड़प
हिंसक झड़प

धनबाद: झरिया थाना क्षेत्र के बनियाहिर मैदान में सोमवार की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो समुदायों के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से जमकर पथराव और लाठी-डंडे चलने लगे. इस घटना में लगभग छह लोग घायल हो गए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों का इलाज झरिया के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. सूचना पाकर सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम, झरिया अंचल के सीओ समेत सिंदरी अनुमंडल के सभी थानों की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस बल के साथ-साथ शांति समिति के सदस्य भी दोनों पक्षों से बातचीत कर माहौल को सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं.

घटना को लेकर एक समुदाय का आरोप है कि उनका एक युवक बाल कटवाने गया था, तभी दूसरे समुदाय के कुछ युवकों ने अचानक उस पर हमला कर दिया. आरोप यह भी है कि हमलावर युवक हाल ही में दिल्ली से लौटे हैं और बांग्लादेशी मूल के हैं. दूसरी ओर, विशेष समुदाय के लोगों का कहना है कि बनियाहिर मैदान में कुछ बच्चे खेल रहे थे, तभी किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और देखते ही देखते मामला बिगड़ गया.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी के शेक्सपियर को भारत रत्न की मांग, पुण्यतिथि पर गूंजा सम्मान का स्वर

एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि बच्चों के बीच रास्ते को लेकर विवाद हुआ था, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गया। स्थिति अब नियंत्रण में है और मामले की जांच जारी है.

इनपुट- नितेश मिश्रा

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;