'मुझे चूहा मारने की दवा खिला दी', प्रेमिका ने प्रेमी से की शादी और मामा-मां पर लगाया आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2832904

'मुझे चूहा मारने की दवा खिला दी', प्रेमिका ने प्रेमी से की शादी और मामा-मां पर लगाया आरोप

Dhanbad news: धनबाद की अश्विनी कुमारी ने महिला थाना में अपने मामा शक्ति नंदन प्रसाद पर बेचने की कोशिश का आरोप लगाया है.

 प्रेमिका ने प्रेमी से की शादी
प्रेमिका ने प्रेमी से की शादी

धनबाद: प्रेमी से शादी करना एक युवती के लिए भारी पड़ गया. अपनी ही जान बचाकर भागी अश्विनी कुमारी अब महिला थाना की चौखट पर न्याय की गुहार लगा रही है. युवती ने अपने मामा शक्ति नंदन प्रसाद पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. अश्विनी का कहना है कि उसके मामा ने उसे भेलोर में बेचने की कोशिश की, जबकि उसके माता-पिता उसे मारते-पीटते रहे और चूहा मारने की दवा तक खिलाने की कोशिश की.

अश्विनी, जो मूल रूप से लोयाबाद थाना क्षेत्र के एकड़ा बस्ती की रहने वाली है, ने बताया कि वह कतरास निवासी किशन लाल से प्रेम करती है. जब इस प्रेम प्रसंग की जानकारी उसके माता-पिता को हुई, तो वे उसे जबरन थाना ले गए और प्रेमी से दूर रहने का एक इकरारनामा बनवा लिया. इसके बाद उससे किशन से बात करना और मिलना-जुलना बंद करवा दिया गया. युवती ने आरोप लगाया कि उसके माता-पिता ने उसकी जबरन शादी पटना में तय कर दी थी. जब उसने इससे इंकार किया, तो उसे घर में बंद कर दिया गया और मारपीट की गई. इतना ही नहीं, जिससे उसकी शादी तय की गई थी, उसे भी घर बुलाकर चार दिन तक रखा गया. बाद में अश्विनी को जबरन चूहा मारने की दवा खिला दी गई, जिससे उसकी जान मुश्किल से बच सकी.

जान बचाकर भागी अश्विनी ने बताया कि उसकी मां ने उल्टे प्रेमी किशन लाल की मां और मामा पर केस दर्ज करवा दिया. किशन की मां ने उसे फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी, जिसके बाद अश्विनी और किशन दोनों लोयाबाद थाना पहुंचे. लेकिन वहां पहुंचते ही पुलिस ने किशन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अश्विनी का कहना है कि जब वह घर से भागी थी,उसी समय अपने प्रेमी से शादी कर ली थी. उसकी शादी हुए 20 दिन हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के विरोध मार्च पर भाजपा का हमला, सम्राट बोले – ‘पिकनिक मनाने आए थे’

अश्विनी ने कहा कि उसके मामा शक्ति नंदन प्रसाद पहले भी एक महिला को बेचने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन उस समय महिला का पति उसे बचा लिया था. इस बार उन्हें डर है कि उन्हें भी कहीं बेच न दिया जाए. हालांकि, महिला थाना प्रभारी का कहना है कि मामला लोयाबाद थाना क्षेत्र का है, वहां पहले से प्राथमिकी दर्ज है. किशन को जेल भेजा जा चुका है और आगे की कार्रवाई अश्विनी के माता-पिता को बुलाकर की जाएगी. फिलहाल अश्विनी न्याय की उम्मीद में महिला थाना में बैठी है.

इनपुट- नितेश मिश्रा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;