मोतिहारी में कांग्रेस के 'हीरा-मोती' का स्वागत! कन्हैया की रैली पलायन रोको नौकरी दो में हुए शामिल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2682516

मोतिहारी में कांग्रेस के 'हीरा-मोती' का स्वागत! कन्हैया की रैली पलायन रोको नौकरी दो में हुए शामिल

Motihari Latest News: मोतिहारी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के साथ बिहार के प्रभारी के आगमन पर जिला कांग्रेस कमिटी पूर्वी चंपारण के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया है. उन्होंने बताया कि यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई की तरफ से राज्य में बेरोजगारी को समाप्त करने और पलायन को रोकने के लिए एक पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है.

बिहार की खबरें (File Photo)
बिहार की खबरें (File Photo)

Motihari News: मोतिहारी में कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह का 16 मार्च, 2025 दिन रविवार को आगमन हुआ है. कांग्रेस नेता मुमताज अहमद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का जोरदार स्वागत किया है. मोतिहारी में प्रेसवार्ता कर सभी नेता भीतियरवा के लिए प्रस्थान कर गए, जहां से एनएसयूआई के पदयात्रा की शुरुआत आज से हुई है. 

मोतिहारी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के साथ बिहार के प्रभारी के आगमन पर जिला कांग्रेस कमिटी पूर्वी चंपारण के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया है. आगमन के बाद जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शशि भूषण राय के नेतृत्व में डाक बंगला में एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई. इस मौके पर प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने बिहार में बढ़ते पलायन और बेरोजगारी की समस्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए आगामी पदयात्रा के बारे में जानकारी दिया. 

उन्होंने बताया कि यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई की तरफ से राज्य में बेरोजगारी को समाप्त करने और पलायन को रोकने के लिए एक पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इस पदयात्रा का उद्देश्य राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और पलायन की समस्या का समाधान करना है. 

यह भी पढ़ें:चुनाव से पहले CM नीतीश कुमार के इकबाल पर सवाल, हफ्ते भर में 2 पुलिस अधिकारी मारे गए

पदयात्रा का मार्ग बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरते हुए पटना तक पहुंचेगा. बिहार प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस पदयात्रा में भाग लेकर राज्य में परिवर्तन लाने के लिए इस आंदोलन का हिस्सा बनें. कांग्रेस नेता के आगमन से मोतिहारी के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच जोश और उमंग देखा गया.

रिपोर्ट: पंकज कुमार

यह भी पढ़ें:निशांत और ज्योति सिंह एक साथ थामेंगे जदयू का दामन? 14 मार्च के बाद से अकटलें तेज

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;