PM Modi Motihari Visit: चुनाव का टोन सेट कर गए पीएम मोदी, 20 प्वाइंट्स में समझें पूरा भाषण
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2845288

PM Modi Motihari Visit: चुनाव का टोन सेट कर गए पीएम मोदी, 20 प्वाइंट्स में समझें पूरा भाषण

PM Modi Motihari Visit: पीएम मोदी इस साल पांचवी बार बिहार की धरती पर पधारे. सबसे पहले वे भागलपुर गए थे, जहां से पीएम किसान सम्मान राशि किसानों के खातों में भेजी थी. उसके बाद मधुबनी फिर सासाराम, उसके बाद सीवान और आज मोतिहारी पहुंचे.

PM Modi Motihari Visit: चुनाव का टोन सेट कर गए पीएम मोदी, 20 प्वाइंट्स में समझें पूरा भाषण
PM Modi Motihari Visit: चुनाव का टोन सेट कर गए पीएम मोदी, 20 प्वाइंट्स में समझें पूरा भाषण

PM Modi Motihari Visit: पीएम मोदी शुक्रवार को सुबह मोतिहारी पहुंचे और वहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन से पहले पीएम मोदी ने मोतिहारी की धरती से बिहार को करीब 7200 करोड़ रुपयों की सौगात दी. उन्होंने मोतिहारी से ही बिहार से चलने वाली चार अमृत भारत ट्रेनों की सौगात दी. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने जहां बिहार में कराए जा रहे विकास कार्यों को गिनाया, वहीं राजद और कांग्रेस पर भी बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार को राजद और कांग्रेस की बुरी नजर से बचाने की जरूरत है. आइए, 20 प्वाइंट्स में जानते हैं पीएम मोदी के भाषण का अंश: 

  1. कांग्रेस और राजद दलितों व पिछड़ों की राजनीति करते आए हैं, लेकिन ये परिवार से बाहर के लोगों को सम्मान तक नहीं देते. इनका अहंकार पूरा बिहार देख रहा है. हमें बिहार को इनकी बुरी नजर से बचाकर रखना है.
  2. चंपारण की धरती का जुड़ाव हमारी आस्था और संस्कृति से भी जुड़ा हुआ है. सीतामढ़ी से अयोध्या तक नई रेलवे लाइन तैयार किया जा रहा है. इससे बिहार में कनेक्टिविटी बेहतर होगी और रोजगार के नए मौके मिलेंगे.
  3. देश के सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांवों को छोड़ दिया गया था, हमने इन गांवों को प्राथमिकता दी और अब वो आखिरी नहीं, देश का पहला गांव बनाया. 
  4. दशकों तक हमारा ओबीसी समाज ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिए जाने की मांग कर रहा था, वो काम भी हमने पूरा किया. आदिवासी समाज में भी जो सबसे पिछड़े थे, उनके लिए जन मन योजना शुरू की और 25 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. 
  5. दो दिन पहले ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम धन धान्य कृषि योजना को पास किया है. इस योजना में जिन जिलों को शामिल किया जाएगा, वहां के किसानों को प्राथमिकता देकर मदद की जाएगी. इसमें बहुत बड़ी संख्या बिहार के किसान भाइयों की होने वाली है.
  6. हर पिछड़े को प्राथमिकता, चाहे पिछड़ा वर्ग हो या क्षेत्र, हमारी सरकार की यह पहली प्राथमिकता है. दशकों तक हमारे देश में कई जिलों को पिछड़ा कहकर छोड़ दिया गया था. हमने इन​ जिलों को प्राथमिकता दी और उन्हें आकांक्षी जिला बनाया.
  7. बिहार में जिस तरह नक्सलवाद पर प्रहार हुआ है, उसका भी बहुत बड़ा लाभ बिहार के युवाओं को मिला है. चंपारण सहित कई जिलों के युवाओं को पीछे रखने वाला माओवाद आज अंतिम सांसें गिन रहा है. आज इन जिलों के नौजवान बड़े सपने देख रहे हैं. हम भारत को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करके रहेंगे. यह नया भारत है. अब भारत मां भारती के दुश्मनों को सजा देने के लिए जमीन आसमान एक कर देता है. 
  8. बिहार की इसी धरती से मैंने आपरेशन सिंदूर का संकल्प लिया था. और आज उसकी सफलता पूरी दुनिया देख रही है. बिहार के पास न सामर्थ्य की कमी है और न ही संसाधन की. ​
  9. आज बिहार के संसाधन बिहार की प्रगति का माध्यम बन रहे हैं. एनडीए सरकार के प्रयासों से मखाना को बड़े बाजार से जोड़ दिया है. मखाना बोर्ड का गठन कर रहे हैं. मरचा चावल, जर्दालु आम, कतरनी चावल को जीआई टैग दे रहे हैं. 
  10. किसानों के उत्पाद और उनकी आय को बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये किसानों को दिए गए हैं. अकेले मोतिहारी में 5 लाख किसानों को डेढ़ हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं.
  11. देश में बिहार में लखपति दीदी की संख्या लगातार बढ़ रही है. हमने 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है. अब तक डेढ़ करोड़ लखपति दीदी बन चुकी हैं. हमारे बिहार में भी 20 लाख से ज्यादा लखपति दीदी बनी हैं. आपके चंपारण में ही 80 हजार से ज्यादा महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़कर लखपति दीदी बन चुकी हैं. 
  12. कुछ दिन पहले केंद्र ​सरकार ने एक बड़ी योजना को मंजूरी दी. इस योजना के तहत प्राइवेट कंपनी में नियुक्ति पाने वालों को 15 हजार रुपये केंद्र सरकार की तरफ से दिया जाएगा. 1 अगस्त से ही यह योजना लागू होने जा रही है. केंद्र सरकार इस पर 1 लाख करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है. 
  13. बिहार में स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए मुद्रा योजना के तहत लाखों लोन दिए गए हैं. चंपारण के ​भी 60 हजार युवाओं को मुद्रा लोन मिला है.
  14. अकेले मोतिहारी में 3 लाख परिवारों को पक्के घर मिले हैं. आज यहां 12 हजार से ज्यादा परिवारों को अपने पक्के घर में गृह प्रवेश का सौभाग्य हुआ है. 40 हजार से ज्यादा परिवारों को उनके घर बनाने के लिए पैसे भेजे गए हैं. इनमें से ज्यादातर लोग मेरे महादलित, पिछले और दलित भाई बहन हैं. राजद और कांग्रेस के राज में गरीबों को पक्के घर मिलना असंभव है. इनके राज में लोग अपने घरों में रंगरोगन तक नहीं करवाते थे, इन्हें पता था कि अगर चमक दमक ज्यादा होगी तो घरवाले को उठवा लिया जाएगा. 
  15. आज बिहार आगे बढ़ रहा है. इसमें सबसे बड़ी ताकत बिहार के माताओं और बहनों की है. एनडीए की ओर से उठाए गए एक एक कदम का महत्व यहां की महिलाएं अच्छी तरह समझती हैं. यहां इतनी बड़ी संख्या में माताएं और बहनें आई हैं. याद करिए, आपके पास 10 रुपये भी होता था तो छुपाकर रखना होता था. बैंकों में खाता तक नहीं होता था. मोदी ने बैंकों से कहा, गरीबों के लिए दरवाजे क्यों नहीं खोलेंगे. हमने अभियान चलाकर जनधन खाते खुलवाए. 
  16. बिहार 2 दशक पहले किस तरह हताशा में डूबा हुआ था. राजद और कांग्रेस के राज में विकास पर ब्रेक था. गरीब का पैसा गरीब तक पहुंचना मुश्किल था. जो शासन में थे, उनके पास यही सोच थी कि कैसे गरीब के हक का पैसा लूट लें. बिहार असंभव को संभव बनाने वालों की धरती है. आपलोगों ने इस धरती को राजद और कांग्रेस की बेड़ियों से मुक्त कर दिया. 
  17. पिछले 11 साल में पीएम आवास योजना के तहत देश में गरीबों के लिए 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाए गए हैं. इनमें से करीब 60 लाख घर अकेले बिहार में बनाए गए हैं. दुनिया में नॉर्वे, न्यूजीलैंड जैसे देशों की जितनी कुल आबादी है, उससे ज्यादा लोगों को हमने बिहार में गरीबों को पक्के घर दिए हैं.
  18. पूरब के देश अब विकास की नई रफ्तार पकड़ रहे हैं. जैसे दुनिया में पूर्वी देश विकास की दौड़ में आगे जा रहे हैं, वैसे ही भारत में यह दौर पूर्वी राज्यों का है. हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूरब में मोतिहारी का नाम हो. 
  19. जैसे अवसर गुरुग्राम में हो, वैसे ही अवसर गयाजी में भी बने. पुणे की तरह पटना में भी औद्योगिक विकास हो. सूरत की तरह संथाल परगना का विकास हो. जयपुर की तरह जलपाईगुड़ी का विकास हो. बेंगलुरू की तरह सिंहभूम के लोग आगे बढ़ें. पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमें बिहार को विकसित बिहार बनाना है. 
  20. आज बिहार में इतनी तेजी से काम हो रहा है, क्योंकि केंद्र और राज्य में आपके लिए काम करने वाली सरकार है. जब केंद्र में कांग्रेस और राजद की सरकार थी, तो यूपीए के 10 साल में बिहार को केवल 2 लाख करोड़ रुपये मिले थे. नीतीश जी की सरकार से ये लोग बदला ले रहे थे. 2014 में केंद्र में आपने मुझे सेवा करने का मौका दिया. केंद्र में आने के बाद मैंने बिहार से बदला लेने वालों की राजनीति को समाप्त कर दिया. पिछले 10 साल में जो राशि दी गई है, वो पहले से इतना गुणा ज्यादा है, अभी हमारे सम्राट चौधरी जी बता रहे थे.

TAGS

Trending news

;