गजब! रवि किशन ने दो बार दी इंटरमीडिएट की परीक्षा, लेकिन दोनों बार 280 नंबर आए
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2697148

गजब! रवि किशन ने दो बार दी इंटरमीडिएट की परीक्षा, लेकिन दोनों बार 280 नंबर आए

Bihar News: रवि किशन ने बताया कि 2024 में इंटरमीडिएट के साइंस परीक्षा में विषयवार प्राप्तांक मिला था, उतना ही प्राप्तांक 2025 के साइंस से इंटरमीडिएट रिजल्ट में भी मिला है. इस मामले की चर्चा पूरे बिहार में हो रही है.

इंटरमीडिएट के रिजल्ट में हुआ गजब !
इंटरमीडिएट के रिजल्ट में हुआ गजब !

Motihari News: बिहार बोर्ड 12वीं का परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है. मगर, दो दिन बाद ही इंटरमीडिएट का जारी हुआ रिजल्ट सवालों के घेरे में है. दरअसल, हुआ ही कुछ ऐसा है जिस पर किसी को भरोसा नहीं हो रहा है, क्योंकि मोतिहारी का रवि किशन पास होकर भी परेशान है. वह सोच रहा है कि आखिर ऐसा कैसे हुआ? चलिए पूरा मामला जानते हैं क्या है?

घोड़ासहन प्रखंड क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी अभिताभ बच्चन प्रसाद के पुत्र छात्र रवि किशन का इंटरमीडिएट रिजल्ट में 280 अंक प्राप्त हुआ है. पिछले वर्ष भी इंटरमीडिएट की साइंस के परीक्षा में रवि किशन को 280 अंक ही प्राप्त हुआ था. रवि किशन ने बताया कि 2024 में इंटरमीडिएट के साइंस परीक्षा में विषयवार प्राप्तांक मिला था, उतना ही प्राप्तांक 2025 के साइंस से इंटरमीडिएट रिजल्ट में भी मिला है. इंटर के अलग अलग वर्ष के दो परीक्षा में एकदम से बराबर अंक मिलना समझ से पड़े है. 

छात्र रवि किशन ने बताया कि बोर्ड की लापरवाही से यह समस्या उत्पन्न हुआ है. कम अंक के कारण पिछले वर्ष रिजल्ट के पश्चात स्कूटर्नी में भी गए थे, लेकिन उसमें कोई बदलाव नहीं हो पाया. छात्र ने आगे बताया कि पटना में रहकर जेईई एडवांस के तैयारी करते है. जेई एडवांस के परीक्षा में बैठने के लिए 75 प्रतिशत अंक अनिवार्य होता है. जिस कारण से दुबारा परीक्षा दिए है. मगर, मंगलवार को जारी हुए रिजल्ट ने पूरे परिवार को निराश कर दिया है. 

fallback

उन्होंने बताया कि बिहार बोर्ड के घोर लापरवाही के कारण ही ऐसा स्थिति सामने आया है. अगर यह संयोग होता तो एक दो विषय के प्राप्तांक मे हेरफेर होता. लेकिन सभी विषयों में पूर्व की भांति एक समान अंक दिया जाना घोर लापरवाही का परिचायक है. छात्र रवि किशन घोड़ासहन के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय टोनवा से दोनों बार इंटरमीडिएट की परीक्षा दिया था. 

fallback

छात्र रवि किशन ने बताया कि 2024 और 2025 में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय टोनवा से इंटरमीडिएट का परीक्षा फॉर्म विज्ञान संकाय में भरा था. जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर R-341210024-22 है. 2024 में दिए परीक्षा में रौल कोड 34121 तथा रोल नम्बर 24010028 था. पुनः दुबारा परीक्षा दिया जिसमें रौल नम्बर 25040001 आया था. दोनों परीक्षा में विज्ञान संकाय ही था. जिसमें एच्छिक विषय के रूप में गणित, रसायन शास्त्र, भौतिकी और अनिवार्य विषय मे हिंदी और अंग्रेजी शामिल है. 

यह भी पढ़ें:JCB से सावधान! सड़क पर बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत

हिंदी में 66 अंग्रेजी 51 भौतिकी में 66 रसायन शास्त्र में 61 और गणित में 36 अंक मिला है. और प्रयोगात्मक परीक्षा में भी क्रमशः 25 एवं 26 अंक मिला है. जो पूर्व वर्ष की तरह ही है. छात्र ने बताया कि रिजल्ट की सूचना स्कूल प्रबंधन को भी दे दी गई है. 

रिपोर्ट: पंकज कुमार

यह भी पढ़ें:'लालू परिवार को...', राजद-कांग्रेस गठबंधन पर राहुल गांधी के जीजा का बड़ा बयान

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;