Patna News: BPSC शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, CM हाउस घेरने का था प्रयास
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2744797

Patna News: BPSC शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, CM हाउस घेरने का था प्रयास

Patna Police Lathicharge: TRE-3 के अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास को घेरने की कोशिश की. कई अभ्यर्थी सीएम हाउस के सामने धरने पर बैठ गए. पुलिस ने उन्हें उठाने का प्रयास किया, जब वे नहीं माने तो लाठीचार्ज कर दिया.

BPSC TRE 3 अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज
BPSC TRE 3 अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज

Lathicharge On BPSC TRE-3 Candidates: बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर टीआरई (TRE 3) के अभ्यर्थी आज (मंगलवार, 06 मई) को सीएम हाउस का घेराव कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों को पुलिस ने मौके से हटा दिया. हालांकि अभ्यर्थियों की संख्या बहुत ज्यादा नहीं थी. जानकारी के मुताबिक, सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री आवास के गेट नंबर पांच के पास जाकर धरना प्रदर्शन करने लगे थे. लगातार यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा था. पुलिस ने उनको वहां से हटने की चेतावनी दी थी, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की बात नहीं सुनी. जिसके बाद पुलिस को मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा.

इस घटना में कई अभ्यर्थियों को चोटें आई हैं. सीएम आवास वीवीआईपी (VVIP) इलाका है ऐसे में वहां अभ्यर्थियों के प्रदर्शन करने पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए उनपर लाठीचार्ज किया है. शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि बीते 4 महीने से हम लोगों को कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है. अभी तक टीआरई 3 (TRE-3) सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि हमलोग करीब 4 महीने से गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे हैं. कोई भी अधिकारी, कोई भी जनप्रतिनिधि, कोई भी मंत्री, कोई भी सचिव नहीं बचा है जिसके पास हम लोग नहीं पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें- PM मोदी पर RJD नेता का तीखा हमला, बोले- एक के बदले 10 सिर लाने वाले अब चुप क्यों?

इस दौरान महिला अभ्यर्थियों ने कहा कि हम सिर्फ एक मौका चाहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमसे मिल लें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला संवाद के लिए जाते हैं, लेकिन हम उनके घर आएं हैं तो वो हमसे नहीं मिल रहे हैं. एक अन्य महिला अभ्यर्थी ने अपनी मांगों के बारे में कहा कि बिहार में सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किया जाए. उन्होंने कहा कि बार-बार वैकेंसी आती हैं, लेकिन सीटें खाली रह जाती हैं. सरकार के पास सप्लीमेंट्री रिजल्ट है तो फिर आखिर इसे क्यों नहीं जारी किया जा रहा है. महिला अभ्यर्थियों ने कहा कि हम लोगों से कहा जा रहा है कि हम गर्दनीबाग जाएं, लेकिन वहां हमसे कोई मिलने नहीं आ रहा है. ऐसे में आखिर हम कहां जाएं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;