ED Raid: झारखंड में ED की बड़ी कार्रवाई, राजधानी रांची सहित 8 जगहों पर छापेमारी, जानें क्या है मामला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2870823

ED Raid: झारखंड में ED की बड़ी कार्रवाई, राजधानी रांची सहित 8 जगहों पर छापेमारी, जानें क्या है मामला

ED Raid In Jharkhand: झारखंड सहित दो अन्य राज्यों में ईडी की कार्रवाई हुई है. यह कार्रवाई 730 करोड़ रुपये फर्जी जीएसटी घोटाला मामले में हुई है. ईडी की टीम ने धनबाद, जमशेदपुर और रांची के अलावा 8 जगहों पर छापेमारी की.

ईडी की छापेमारी
ईडी की छापेमारी

ED Raid In Jharkhand: झारखंड में आज (गुरुवार, 07 अगस्त) ईडी ने रांची और धनबाद सहित 8 जगहों पर छापा मारा. ईडी की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी जीएसटी फ्रॉड मामले में हुई है. इसी कड़ी में ईडी की टीम ने धनबाद के पॉश इलाके आपनो घर सोसाइटी में छापा मारा. यह छापेमारी झरिया के व्यापारी अमित अग्रवाल से जुड़े जीएसटी चोरी के मामले में की गई है, जिसकी अनुमानित राशि 200 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अमित अग्रवाल पर फर्जी कंपनियों और बिलों के माध्यम से बड़े पैमाने GST चोरी कर सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाने का आरोप है. 

छापेमारी ED और जीएसटी इंटेलिजेंस की संयुक्त कार्रवाई में की जा रही है. ED की टीमों ने आपनो घर के साथ-साथ झरिया स्थित उनके कई व्यावसायिक व आवासीय परिसरों पर एक साथ दबिश दी. तलाशी के दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और नकदी जब्त की गई है.आपनो घर सोसाइटी और झरिया क्षेत्र में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी. ED की टीम द्वारा छानबीन देर शाम तक जारी रहने की संभावना है. मामले से जुड़े कई अन्य कारोबारी और बिचौलिए भी जांच के दायरे में आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी को बड़ी राहत, मानहानि मामले में चाईबासा MP/MLA कोर्ट ने दी जमानत

जमशेदपुर के उद्योगपति ज्ञान जायसवाल के घर पर ईडी का छापा पड़ा. मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर ईडी की छह सदस्यीय टीम ने उनके आवास और कार्यालय में रेड मारी. पहले भी जीएसटी घोटाला मामले में ज्ञान जायसवाल जेल जा चुके हैं. उस वक्त 1800 करोड़ का घोटाला सामने आया था. ईडी ने आज बिष्टुपुर आवास, कदमा कार्यालय और आदित्यपुर में उनके कार्यालय पर एक साथ छापा मारा. वहीं रांची में कारोबारी कृष ठक्कर के ठिकानों पर छापेमारी की. यहां भी ईडी ने GST से जुड़े मामले को लेकर दबिश डाली. इसके अलावा सरायकेला सहित आठ ठिकानों में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;