जमुई जिले के रक्तरोहनिया हाई स्कूल के पास मंगलवार को हाईटेंशन तार गिरने से बड़ा हादसा टल गया. विद्यालय के रात्रि प्रहरी और दो छात्र करंट की चपेट में आ गए. दो कुत्तों की मौके पर ही मौत हो गई.
Trending Photos
जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत रक्तरोहनिया हाई स्कूल के पास मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. अचानक विद्यालय के सामने 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार गिर गया जिससे अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में विद्यालय के रात्रि प्रहरी मोहम्मद रिजवान करंट की चपेट में आ गए. वहीं स्कूल जा रहे दो छात्र सोनू और मोनू भी करंट से झुलस गए. तीनों की हालत गंभीर तो है, लेकिन खतरे से बाहर बताई जा रही है. हादसे में दो कुत्तों की मौके पर ही मौत हो गई.
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि घटना के तुरंत बाद बिजली विभाग को सूचना दी गई, लेकिन कई घंटे गुजरने के बाद भी कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. इससे ग्रामीणों में आक्रोश और ज्यादा बढ़ गया. उन्होंने आरोप लगाया कि यह विभाग की घोर लापरवाही है और अगर समय रहते सुधार नहीं किया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है.
हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में ताला लगा दिया और स्कूल के सामने मुख्य सड़क को जाम कर धरना देने लगे. उन्होंने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीण नियाज अंसारी और मोहम्मद दानिश ने चेतावनी दी कि यदि जल्द खतरनाक तार को वहां से हटाया नहीं गया तो बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा.
विद्यालय के प्रभारी नंदकिशोर पासवान ने बताया कि रात्रि प्रहरी रिजवान बुरी तरह झुलस गए हैं और ग्रामीणों के मुताबिक दो छात्र सोनू और मोनू को भी करंट का झटका लगा है. उन्होंने कहा कि यह हादसा बच्चों की जान के लिए बहुत बड़ा खतरा बन सकता था. स्कूल प्रशासन ने बिजली विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
घटना की जानकारी जिला प्रशासन को भी दी गई है लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. गांववालों की मांग है कि तार को अविलंब दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो. फिलहाल, स्कूल का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है और पढ़ाई-लिखाई पूरी तरह ठप हो गई है.
इनपुट- अभिषेक निरला
ये भी पढ़ें- जमुई सदर अस्पताल में शराब की खाली बोतल मिलने से मचा हड़कंप, जानें मामला
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!