Sasaram flood: सासाराम नगर निगम के न्यू एरिया में आज भी लोग बांस के चचरी पुल के सहारे आने-जाने को मजबूर हैं. जलजमाव और निकासी की व्यवस्था नहीं होने से सालों से यह हाल है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं मिल सका है.
Trending Photos
Sasaram flood: सासाराम के नगर निगम इलाके के न्यू एरिया जैसे शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों की स्थिति आज भी ग्रामीण जैसी बनी हुई है. यहां कई घरों में आज भी आने जाने के लिए बांस के चचरी पुल का सहारा लेना पड़ता है, जिसे स्थानीय लोगों ने खुद अपने खर्चे से बनाया है. शहरी क्षेत्र में लोगों की यह दुर्दशा कई सवाल करती है. न्यू एरिया मोहल्ले के आसपास के कई घरों में आने-जाने के लिए लोग अपने स्तर से चचरी का पुल बनाकर रखा है और इसी पुल के माध्यम से लोग अपने-अपने घरों तक आते जाते हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका निचला है, जिस कारण साल भर जलजमाव बना रहता है. जल निकासी की समुचित व्यस्था नहीं होने के कारण यह समस्या सालों भर बनी रहती है, बारिश के मौसम में स्थिति और भी बदतर हो जाती है. कीचड़ और पानी से भरी गलियों में चलना असंभव हो जाता है, इसलिए लोग मजबूरी में बांस का चचरी पुल बनाकर उस पर चलते हैं.
ये भी पढ़ें: सासाराम में सूर्यपुरा की महिला CO से लूट, बदसलूकी और धक्का-मुक्की
इस चचरी पुल की मरम्मत और देखरेख भी स्थानीय लोग ही करते हैं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इस चचरी पुल की मरम्मत और देखरेख भी स्थानीय लोग ही करते हैं. लोगों ने बताया कि हर साल करीब 70 से 80 हजार रुपये इस पुल की मरम्मत में खर्च होते हैं, जो आसपास के लोग आपस में मिलकर उठाते हैं. इस पुल पर आन जाना न सिर्फ कठिन है, बल्कि बेहद जोखिम भरा भी है, खासकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए.
लोगों का कहना है कि जितने भी जनप्रतिनिधि हैं कई बार उनसे कई बार शिकायत की गई, लेकिन सभी वादे तो करते हैं लेकिन आज तक इसे कोई पूरा नहीं कर सका है. लोगों का कहना है कि यह स्थिति इस बात पर सवाल उठाती है कि जब शहरी क्षेत्र में लोगों की यह हालत है, तो फिर ग्रामीण इलाकों की दशा की कल्पना करना बहुत ही मुशकिल है.
इनपुट: अमरजीत यादव
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!