Jehanabad News: भाई बना भाई का दुश्मन, आपसी विवाद में चला दी चाकू, पारिवारिक कलह में 4 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2839000

Jehanabad News: भाई बना भाई का दुश्मन, आपसी विवाद में चला दी चाकू, पारिवारिक कलह में 4 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर

Jehanabad News: जहानाबाद के एक परिवार में भाई-भाई के बीच हुआ विवाद हिंसक रूप में बदल गया. एक पक्ष ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें 4 लोग घायल हो गए, इनमें तीन की स्थिति बेहत गंभीर बताई जा रही है.

जहानाबाद क्राइम
जहानाबाद क्राइम

Jehanabad News: बिहार के  जहानाबाद से आई एक खबर ने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल, शनिवार की रात एक परिवार में ऐसा विवाद हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए. कारण ये कि आपसी पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. बताया गया कि मामूली कहासुनी के बाद एक भाई ने अपने ही भाई पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस हिंसक घटना में कुल चार लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: Sawan First Somwar 2025: सावन के पहले सोमवार को इस तरीके से करें शिवलिंग पर जलाभिषेक

घटना नगर थाना क्षेत्र के बिचली मोहल्ला की है. सभी घायलों को पहले सदर अस्पताल लाया गया, जहां से तीन को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. स्थानीय लोगों की मानें तो परिवार में पहले से किसी बात को लेकर तनाव था. शनिवार को उस विवाद ने अचानक तूल पकड़ लिया और देखते ही देखते मामला गाली-गलौज से बात मारपीट और फिर चाकूबाजी तक पहुंच गई. हमले में भाई समेत चार लोग घायल हो गए. जिसमें तीन की हालत गंभीर बनी है. 

इधर घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि हमला करने वाला युवक घटना के बाद फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस अधिकारी की मानें तो परिवार के अंदरूनी विवाद से उपजे इस हमले में चार लोग घायल हुए हैं. आरोपियों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल सभी घायल इलाजरत है और पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.

इनपुट- मुकेश कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;