जहानाबाद में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम का दौरा, कहा- जातीय जनगणना राहुल गांधी की जीत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2741530

जहानाबाद में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम का दौरा, कहा- जातीय जनगणना राहुल गांधी की जीत

जहानाबाद दौरे पर आए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने जातीय जनगणना को कांग्रेस और राहुल गांधी के संघर्ष की सफलता बताया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की देशभर की यात्रा और आवाज़ के बाद ही केंद्र सरकार ने इसे मंजूरी दी.

जहानाबाद पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
जहानाबाद पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

जहानाबाद में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने जातीय जनगणना को कांग्रेस के संघर्ष की जीत बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मुद्दे को लेकर देशभर में लगभग ढाई साल तक जनजागरण अभियान चलाया. राहुल गांधी ने लगातार संसद से लेकर सड़कों तक जातीय जनगणना की मांग को उठाया और यह उसी का परिणाम है कि केंद्र सरकार ने इसे मंजूरी दी. राजेश राम ने दावा किया कि इससे देश के वंचित वर्गों को हक और सम्मान मिलेगा.

बिहार में इसी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजेश राम ने कहा कि महागठबंधन के सभी घटक दल पूरी तरह एकजुट हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि महागठबंधन की सभी "खिड़कियां" बंद कर दी गई हैं, यानी किसी भी तरह का भ्रम या अलगाव नहीं है. उन्होंने भरोसा जताया कि आगामी चुनाव में एनडीए सरकार को सत्ता से बाहर कर जनता को नया विकल्प दिया जाएगा.

पटना से गया जाने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जहानाबाद में राजेश राम का जोरदार स्वागत किया. शहर के अरवल मोड़ और एक निजी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में उनका अभिनंदन किया गया. इस दौरान वे कांग्रेस के दिवंगत नेता चंद्रिका प्रसाद यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

चरणजीत सिंह चन्नी के पुलवामा हमले पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राजेश राम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा देशहित में केंद्र सरकार के साथ रही है. उन्होंने कहा कि पुलवामा जैसे आतंकी हमलों पर कांग्रेस का रुख साफ है, हम देश की सुरक्षा और रणनीति के हर कदम में सरकार के साथ खड़े हैं. उन्होंने बताया कि इस विषय पर कांग्रेस की विशेष बैठक हुई थी, जिसमें देशहित में केंद्र के निर्णयों को समर्थन देने का फैसला लिया गया.

इनपुट- मुकेश कुमार

ये भी पढ़ें- सीमांचल की राजनीति में AIMIM की पकड़ मजबूत, फैयाज आलम की एंट्री से बढ़ी सियासी हलचल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;