Jehanabad News: नारियल की आड़ में दारू की तस्करी, पुलिस को नहीं दे पाए चकमा, जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2838279

Jehanabad News: नारियल की आड़ में दारू की तस्करी, पुलिस को नहीं दे पाए चकमा, जानें पूरा मामला

Jehanabad Crime News: बीयर की यह खेप नारियल की बोरियों के नीचे छिपाकर झारखंड से तस्करी कर पटना ले जाई जा रही थी. पुलिस ने मौके से पिकअप वैन के चालक और कंडक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया है. दोनों राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

जहानाबाद पुलिस ने बीयर की खेप पकड़ी
जहानाबाद पुलिस ने बीयर की खेप पकड़ी

Jehanabad Crime News: बिहार की जहानाबाद में उत्पाद विभाग को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक पिकअप वैन से 168 कार्टून बीयर बरामद की है. जिसकी बिहार में कीमत 10 लाख से अधिक आंकी जा रही है. साथ ही चालक और कंडक्टर को गिरफ्तार किया है. बीयर की यह खेप नारियल की बोरियों के नीचे छिपाकर झारखंड से तस्करी कर पटना ले जाई जा रही थी. पकड़ा गया चालक प्रकाश और उपचालक हनुमान राम बताए जाते हैं, जो दोनो राजस्थान के बाड़मेर जिला के रहने वाले हैं. यह कार्रवाई उमता-धरनई थाना क्षेत्र के ओवा-मननपुर गांव के पास की गई. 

इस संबंध में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि यूपी नंबर के एक पिकअप से शराब की बड़ी खेप गुजरने वाली है. सूचना के आलोक में घेराबंदी कर पिकअप को रोका गया. जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें लदे नारियल के नीचे से भारी मात्रा में बीयर के कार्टून बरामद किए गए. कार्रवाई के दौरान पिकअप चालक और उपचालक भागने का भी प्रयास किया जिसे खदेड़कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया. जब्त वाहन से 168 कार्टून में 3360 केन बीयर बरामद किया. 

ये भी पढ़ें- पटना में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने एक के बाद एक मारी 4 गोलियां

फिलहाल, उत्पाद विभाग की टीम द्वारा दोनों से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस तस्करी के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं और इसकी डिलीवरी किन लोगों तक पहुंचाई जानी थी. गौरतलब हो कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब की तस्करी लगातार चुनौती बनी हुई है. तस्कर तरह-तरह के नए तरीके अपना रहे हैं, जिनमें यह मामला एक नया उदाहरण है. नारियल के नीचे बीयर की खेप छिपाना यह दर्शाता है कि तस्कर अब कानून से बचने के लिए कैसी-कैसी योजनाएं बना रहे हैं.

रिपोर्ट- मुकेश कुमार

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;