जहानाबाद में मजदूर की नदी पार करते समय डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2853478

जहानाबाद में मजदूर की नदी पार करते समय डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

Jehanabad News: जहानाबाद जिले के भेलावर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में मजदूर रामप्रवेश यादव की नदी पार करते समय डूबकर मौत हो गई.

मजदूर की मौत
मजदूर की मौत

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. जिले के भेलावर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतारपुर गांव के पास एक मजदूर की नदी पार करते समय डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान तेतारपुर गांव निवासी रामप्रवेश यादव के रूप में की गई है, जो पेशे से एक मजदूर थे और अपने परिवार का पेट पालने के लिए मेहनत मजदूरी किया करते थे.

घटना गुरुवार की बताई जा रही है, जब रामप्रवेश यादव अपने गांव से देवचंद बिगहा मजदूरी करने जा रहे थे. रास्ते में पड़ने वाली यमुने नदी को पार करते समय अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वे तेज धारा में बह गए. नदी की धार इतनी तेज थी कि वे कुछ ही पलों में गहरे पानी में समा गए. घटना की जानकारी पास के खेत में काम कर रही एक महिला ने दी, जिन्होंने रामप्रवेश को नदी में बहते देखा और शोर मचाया. शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की गई. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. काफी मशक्कत के बाद उनका शव पानी से बाहर निकाला जा सका.

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव की तैयारी में जुटी लोजपा (रामविलास), एनडीए पूरी तरह एकजुट: हुलास पांडे

घटना की जानकारी मिलते ही भेलावर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इस हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक रामप्रवेश अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे, जिससे उनके असमय निधन से परिवार की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है. गांव के लोग भी इस हादसे से सदमे में हैं.

इनपुट- मुकेश कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;